पिहानी- हरदोई 10 मार्च आज दोपहर में शेरा सिंह उम्र 17 वर्ष पुत्र छुटन्ने,पुनीत उम्र 16 वर्ष पुत्र विशुनपुर और आकाश उम्र 15 वर्ष पुत्र कौशल कुमार सर्व निवासीगण बेला कपूर पुर तथा धर्मपाल 40 पुत्र बेंचेलाल निवासी हिल्लापुर ट्रैक्टर से एक भूमि के ऊँचे टीले पर चढ़ाई करके उसको गिराकर बराबर करने का प्रयास कर रहे थे तभी उनका प्रयास विफल हो गया और ट्रैक्टर ऊपर नीचे की ओर रीवर्स में अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ट्रैक्टर पर सवार चारों युवक दब गए।आस पास के लोगों ने देखकर स्थानीय कोतवाली में सूचना दी और दबे हुए युवकों को निकाला।इस घटना में ट्रैक्टर पलटने से दो युवक गम्भीर रुप से घायल हुए हैं तथा आकाश व धर्मपाल की मौत हो गई है।घटना की सूचना पाते ही स्थानीय कोतवाली पिहानी प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला व कस्बा प्रभारी अमर पाल शर्मा व हमराही पुलिस कांस्टेबल इरशाद व संतराम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी लाया गया जहां पर आपात कालीन में मौजूद डाॅक्टर अमित मिश्रा ने उक्त में से दो युवकों को मृतक घोषित किया तथा शेरा सिंह व पुनीत को प्राथमिक उपचार देकर गम्भीर चोट के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।समाचार लिखे जाने तक दोनों मृतक युवकों के शव पोस्टमार्टम हेतु व घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है।परिजनों का बुरा है होकर रहा है।
रिपोर्ट-राजपाल सिंह कुशवाहा,बिलग्राम हरदोई