जीएलआर से निकाला बबूल की झाड़ियो की जड़ों का मकड़जाल

राजस्थान/बाड़मेर – बाड़मेर शहर के नजदीक सीमावर्ती क्षेत्र रड़वा में जलापूर्ति करने के लिए सार्वजनिक होदी में काफी दिनों से पानी की समस्या हो रही थी । गाँव वालों के साथ साथ मूक पशुओं और अन्य जीव जन्तुओं को पानी के लिए दर दर भटकने के लिए मजबुर है। जलदाय विभाग के अधिकारीयों को गाँव वालों ने कई बार अवगत कराया फिर भी जलापूर्ति समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। रडवा गाँव में जलदाय विभाग के पंप ड्राइवर, मास्टरों व ग्रामवासियों ने मिलकर बड़ी मुश्किल से पेड़ पौधों की जड़ों का जाल निकाल कर साफ किया जीएलआर पर जलदाय विभाग द्वारा लिखी गई पुरानी दिनांक साफ़ सफाई के लिए सात जुलाई दो हजार तेरह में हुई थी , उसके बाद अभी तक कोई भी साफ़ सफाई कर्मचारीयों द्वारा रडवा गांव में नहीं आया था और जलदाय विभाग द्वारा टेंडर जरूर कर दिया है लेकिन साफ़ सफाई नहीं हुई।

सुखदेव सिंह रड़वा ने बताया की गाँव में पानी कि समस्याएं बहुत बढ़ती जा रही है। जलदाय विभाग के अधिकारियों को जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित व विधायक मेवा राम जैन ने पिछले दिनों सख्त दिशा निर्देश दे रखे फिर भी जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा जानबूझकर ध्यान नहीं दे रहें हैं।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *