चैकिंग के दौरान 1 लाख की अवैध शराब बरामद: आरोपी गाड़ी छोड़ कर मौके से हुआ फरार

*शराब बेचने वाले माफियाओ के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही

गाजियाबाद- दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हरियाणा से शराब लाकर कर इलाके में तस्करी करने वाले शराब माफियाओ पर आबकारी विभाग की टीम ने लगा तार कार्यवाही कर रही है।

गाजियाबाद जिलाधिकारी डॉक्टर अजय शंकर पांडेय जी के सख्त निर्देश पर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ जिले में अभियान चला कर जगह-जगह छापे मारी और चेकिंग अभियान चला कर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ ताबड़ तोड़ कार्वाही कर रहा है।

आबकारी इंस्पेक्टर लेडी सिंघम हेमलता रंगनानी ने बताया कि कल बीती रात सेक्टर 5 की टीम और थाना कोतवाली पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक्सप्रेस मार्केट कल्लूपुरा से एक वाहन UP 14 Z 0637 होंडा सिटी कार से 26 पेटी कुल 1248 क्वार्टर क्रेजी रोमियो व्हिस्की फ़ॉर SALE इन अरूणाचल प्रदेश ओनली अवैध मदिरा बरामद की।
जिसकी कीमत लगभग ₹100000 बताई जा रही है
उन्होंने बताया कि गाड़ी छोड़ कर अभियुक्त मौके से फरार हो गया।
उक्त केस में थाना कोतवाली में उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। वाहन जब्ती की कायवाही की जा रहीं है।

जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली के नेतृत्व में कल बीती रात आबकारी इंस्पेक्टर लेडी सिंघम हेमलता रंगनानी ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक्सप्रेस मार्केट कल्लूपुरा से एक वाहन UP 14 Z 0637 होंडा सिटी कार से 26 पेटी कुल 1248 क्वार्टर क्रेजी रोमियो व्हिस्की फ़ॉर SALE इन अरूणाचल प्रदेश ओनली अवैध मदिरा बरामद की। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख ₹ बताई जा रही है।उन्होंने बताया कि गाड़ी छोड़ कर अभियुक्त मौके से फरार हो गया।
उक्त केस में थाना कोतवाली में उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। वाहन जब्ती की कायवाही की जा रहीं है।

जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली ने बताया कि पिछले कई दिनों से व्यक्ति द्वारा अवैध शराब गाड़ी में लेकर जाने और शराब बेचने की शिकायतें मिल रही थीं।
कल बीती रात सेक्टर-5 आबकारी निरीक्षक हेमलता ने मुखबिर की सूचना चेकिंग के दौरान एक्सप्रेस मार्केट कल्लूपुरा से एक वाहन UP 14 Z 0637 होंडा सिटी कार से 26 पेटी कुल 1248 क्वार्टर क्रेजी रोमियो व्हिस्की फ़ॉर SALE इन अरूणाचल प्रदेश ओनली अवैध मदिरा बरामद की। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख ₹ बताई जा रही है। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।

आबकारी इंस्पेक्टर हेमलता रंगनानी ने बताया कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग गाड़ी में अवैध शराब लाकर विभिन्न क्षेत्रो में बिक्री करते है। जिस पर कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान एक्सप्रेस मार्केट कल्लूपुरा से एक वाहन UP 14 Z 0637 होंडा सिटी कार से 26 पेटी कुल 1248 क्वार्टर क्रेजी रोमियो व्हिस्की फ़ॉर SALE इन अरूणाचल प्रदेश ओनली अवैध मदिरा बरामद की। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख ₹ बताई जा रही है। अभियुक्त मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
बताया जा रहा कि ये लोग हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीद कर ग़ाज़ियाबाद क्षेत्र में लोगों को बेचते थे।

आबकारी इंस्पेक्ट हेमलता रंगनानी ने कहा कि आबकारी विभाग की कार्रवाई से शराब तस्करी करने वालो में हड़कंप मचा हुुआ है।आबकारी विभाग की छापे मारी, धड़ पकड़ इसी तरह आगे भी जारी रहेगी और इन शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी।
तस्कर पिछले काफी समय से क्षेत्र में शराब की तस्करी कर रहे थे। त्यौहारों में शराब की तस्करी ज्यादा रहती है।
तस्कर पहले से ही हरियाणा से सस्ते दामों में चोरी छुपे शराब मंगाकर एनसीआर क्षेत्र में मंहगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे।
अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *