बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर पंचायत अध्यक्ष इमराना बेगम के प्रतिनिधि की स्कार्पियों डिवाइडर पर चढ़ने से क्षतिग्रस्त हो गई। माधोगंज रेलवे ओवरब्रिज पर पीछे से आ रहीतेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से यह हादसा हुआ। चेयरमैन के प्रतिनिधि को चोट नहीं आई है। फतेहगंज पश्चिमी चेयरमैन के प्रतिनिधि हारुन चौधरी नवाबगंज के अपने गांव हर हर मटकली जा रहे रहे थे। फतेहगंज पश्चिमी के माधोपुर रेलवे ओवरब्रिज पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कैंटर ने साइड लेते समय उनके वाहन में टक्कर मार दी इससे स्कॉर्पियो डिवाइडर पर चढ़कर जाम हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को किनारे हटवाकर हाइवे को को सुचारू रूप से चालू कराया। चौधरी ने बताया कि गाड़ी मे दो लोग थे। किसी को चोट नही आई है।।
बरेली से कपिल यादव
