20 लाख रुपये के लेनदेन में पहलवान से हुई थी मारपीट फिर जहर देकर की हत्या

हरियाणा/रोहतक- बुधवार को किराये के कमरे में संदिग्ध हालात में मृत मिले पहलवान की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। बीस लाख रुपये के लेनदेन के विवाद में पहलवान की मारपीट कर और जहर देकर हत्या की गई थी।
मृतक के परिजनों ने हिंद केसरी अखाड़ा के संचालक व उसके दो बेटों समेत पांच लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को दी शिकायत में सूरजमल ने बताया कि वह गांव रिटौली का रहने वाला है। वे तीन भाई हैं। जिसमें सबसे छोटा भाई शिवकुमार (25) था। वह न्यू जनता कॉलोनी स्थित सुरेश पहलवान के हिंद केसरी अखाड़ा में अभ्यास करता था। शिवकुमार राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी भी था।
सुरेश पहलवान के साथ जमीन जायदाद का काम करता था। शिवकुमार का सुरेश पहलवान हिंद केसरी के साथ बीस लाख रुपये नकद और जमीन का लेनदेन था। आरोप है कि शिवकुमार को सुरेश के उसके महिला मित्र के बारे में भी पता था, जिसको लेकर सुरेश अक्सर शिवकुमार को किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी देता था।
यह बात शिवकुुमार ने बड़े भाई सूरजमल को बताई थी। साथ ही यह भी बताया था कि सुरेश पहलवान पैसे का हिसाब करने के लिए भी मना कर रहा है, जिस वजह से शिवकुमार ने सुरेश, उसके बेटे सोमवीर व संजीव से परेशान होकर अलग कमरा लेकर रहने लगा।
शिवकुमार का कमरा न्यू अग्रसेन कॉलोनी (जनता कॉलोनी) में था। वहां पर सुरेश पहलवान व उसके बेटों का भी आना था। करीब एक साल पहले शिवकुमार का सुरेश पहलवान के लड़के सोमवीर के साथ झगड़ा हुआ था। इसी कारण शिवकुमार अखाड़ा को छोड़कर कमरे पर रहने लगा था।
21 अक्तूबर को डेढ़ बजे सूरजमल अपनी पत्नी व भाभी के साथ सूरजमल से मिलने उसके कमरे पर गए थे। वहां शिवकुमार व सुरेश पहलवान, सोमवीर व संजीव व दो अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे, जो बातचीत कर रहे थे। उसके बाद करीब दोपहर 2.58 बजे पर शिवकुमार ने सूरजमल को फोन किया और कहा कि तीनों बाप-बेटा उसके साथ मारपीट कर रहे हैं, जल्दी आ जाओ।
परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि सभी आरोपी वहां से भाग रहे थे। शिवकुमार के कमरे का ताला बंद था। तभी वहां डॉ. संजय यादव आया, जिसके पास ताले की दूसरी चाबी थी। ताला खोलने पर देखा कि अंदर की लाइट बंद थी। लाइट खोली तो शिवकुमार बेड पर मृत पड़ा था। शिवकुमार का शरीर नीला पड़ गया था। उसे नशीला पदार्थ या कोई अन्य तरीके से जहर देकर मार दिया गया है।
परिजन सीएम से मिलने पहुंचे, एसपी ने दिया आश्वासन
शिवकुमार के परिजन हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सीएम से मिलने सर्किट हाउस पहुंचे। वहां मौजूद एसपी राहुल शर्मा ने परिजनों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और निष्पक्ष तरीके से जांच कराने का आश्वासन दिया।

– रोहतक से अनूप कुमार सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।