पुलिस ने 36 घण्टे में बच्ची को खोज, मां-बाप को किया सुपुर्द:बच्ची को पाकर परिजनों के खिले चेहरे

*सांसद एवं केंद्रीय मंत्री साध्वी ने बच्ची को गले लगा किया प्रोत्साहन, पुलिस की सही कार्यशैली पर जताई खुशी

फतेहपुर- पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन के चलत थाना कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह की संयुक्त टीम में उप निरीक्षकों में उमाशंकर सिंह, संदीप कुमार तिवारी, सुनील कुमार यादव, महिला आरक्षी कविता पुनिया आदि ने सफलता पूर्वक 36 घण्टों में मात्र अपहृत हुई 03 वर्ष की बच्ची कु० मान्या तिवारी को सर्विलांस टीम की सहायता से पंजाब प्रांत के जालंधर व अन्य प्रांतों में तलाश के उपरांत बच्ची को खोज निकाला और अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी की। आज दिनांक 05 मार्च 2021 को 48 घंटे के अंदर घटना का सफल अनावरण करते हुए अपहृता कुमारी मान्या तिवारी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद कर घटना में शामिल अपहरणकर्ता नीतू द्विवेदी पुत्री अवीनाश अतुल द्विवेदी निवासी बाम्बेश्वर मंदिर के पास, थाना कोतवाली जनपद बांदा 20 वर्ष तथा नवदीप सिंह उर्फ गिन्नी पुत्र कृष्णपाल सिंह 25 वर्ष, निवासी मकान न० -10 अलीपुर थाना डिवीजन 07, सदर व जिला जालंधर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए ₹29495 नगद व एक सोने की चैन और दो मोबाइल फोन, एक लाल रंग की ट्राली बैग मय कपड़े के बरामद करते हुए कोतवाली पहुंच पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में खुलासा किया।पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 143/ 2021 अपराधिक धारा 363, 380, 411 भादवि के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों को माननीय न्यायालय के लिए रवाना किया। इस मौके पर जिले की सांसद एवं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मौके पर पहुंच पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली की सराहना करते हुए तीनों उप निरीक्षकों सहित महिला कांस्टेबल को कुशल कार्यशैली के प्रति बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में वर्तमान समय जिला पुलिस के मुखिया की सतर्कता के चलते अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे हैं। जिन्होंने मात्र 36 घण्टों में बच्ची को खोज निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।