कुम्भ मेला महापर्व हरिद्वार मे श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के पंच परमेश्वर की निकली पेशवाई

हरिद्वार/उत्तराखंड- आज कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार उत्तराखंड मे श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की पंचपरमेश्वर की पेशवाई यात्रा निकली ,यह बहुत प्राचीन परम्परा है यात्रा मे सबसे आगे नागा साधु अखाडा का डंक का निशाना होता उसको लेकर चलते है ,उसके पीछे अखाडे के देवाता (सूर्य प्रकाश भाला)वो रमतापंच के श्रीमहन्त लेकर चलते है ,उनके पीछे नागा सन्यासी, महापुरुष, आचार्य महामण्डलेश्वर जूना पीठाधीश्वर स्वामी श्री अवधेशानन्द गिरि जी महाराज,जगद् गुरू शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज काशी सुमेरूपीठ, जगद् गुरू श्री पंचानन्द सरस्वती जी महाराज ,हिमालय योगी महामण्डलेश्वर स्वामी विरेन्द्रानन्द गिरि जी महाराज ,गोकर्ण पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी कपिल पुरी जी महाराज,रोहतक के महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कर्ण पुरी जी महाराज ,महामण्डलेश्वर सुनीतादेव गिरि जी महाराज ,महामण्डलेश्वर स्वामी श्री महेन्द्रानन्द गिरि जी महाराज जूनागढ़ गुजरात, महामण्डलेश्वर साध्वी जय अम्बिका नन्द गिरि जी महाराज , महमण्डलेश्वर स्वामी श्री विमलानन्द गिरि जी महाराज,महामण्डलेश्वर स्वामी रवि गिरि जी महाराज , महामण्डलेश्वर आदि ऐसे अनेक श्रीमहन्त महन्त थानापति ,पुजारी कोठारी,भण्डारी ,नागा सन्यासी ,सभी सन्त हाजारो की संख्या मे आज पेशवाई यात्रा मे सम्मिलित हुये ,पेशावाई यात्रा के स्वागत के लिये हरिद्वार शहर के लोग ,मेला प्रसाशन एवं भक्तों सभी ने स्वागत किया ,यात्रा शहर के विभिन्न भाग से जैसे पंडापुर ,ज्वालापुर ,होते हुये श्रीराम चौक ,शिव चौक होते हुये अखाडे मे प्रवेश किया 2 बजे से लेकर 10 बजे तक यात्रा चली पुकार हुई रात्री मे गाजियाबाद श्रीमहंत नारायण गिरिजी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता जूना अखाड़ा नेतृत्व मे श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार कि व्यवस्था कि गई है जिसमें सभी साधू महात्माओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण करके पेशवाई हुई यात्रा श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल.भारतीय अखाडा परिषद् के दिशानिर्देश मे पूर्ण हुई ,जिसमे उपस्थित विशेष रूप से वरिष्ठ सभापति श्रीमहन्त सोहन गिरि जी महाराज ,वरिष्ठ सभापति श्रीमहन्त उमाशंकर भारती जी माहाराज ,वर्तमान सभापति अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज ,उपाध्यक्ष श्रीमहन्त विद्यानन्द सरस्वती जी महाराज ,सैक्रेटरी श्रीमहन्त गणपत गिरि जी महाराज, सैक्रेटरी श्रीमहन्त महेश पुरी जी महाराज ,सेक्रेटरी श्रीमहन्त मोहन भारती जी महाराज ,सैक्रेटरी श्रीमहन्त शैलेन्द्र गिरि जी महाराज ,श्रीमहन्त मछन्दर पुरी जी महाराज,श्रीमहन्त शिवानन्द सरस्वती जी महाराज ,रमतापंच के श्रीमहन्त भल्ले गिरि जी महाराज ,रमातपंच श्रीमहन्त केदार पुरी जी महाराज ,रमता पंच श्रीमहन्त भोला गिरि जी महाराज ,अष्ट कौशल.श्रीमहन्त विद्यानन्द गिरि जी महाराज,श्रीमहन्त आनन्द पुरी जी महाराज ,प्रचार मंत्री श्रीमहन्त राजू गिरि जी महाराज,श्रीमहन्त प्रचार गिरि जी महाराज ,श्रीमहन्त पूरण गिरि जी महाराज ,किन्नर अखाडे आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी लक्ष्मीकांत त्रिपाठी जी ,साध्वी श्रीमहन्त अन्नपूर्णा पुरी जी , साध्वी मीरा पुरी जी ,साध्वी पूजा पुरी जी ,सहित जूना अखाड़ा के थानापति ,नाग सन्यासी ,साध्वियों एवं किन्नरो ने यात्रा मे भाग लिया 5/3/2021 को श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार ललितारापुल पुल के पास जूना अखाड़ा की धर्मध्वजा पर पंच परमेश्वर का हरिद्वार कुम्भ मे निवास रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।