आवासीय दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग:व्यवसायी की मौत

आजमगढ़- आजमगढ़ के अतरौलिया थानाक्षेत्र के मुख्य कस्बामें एक आवासीय दुकान में आज दिन में शार्ट सर्किट की चिंगारी से भीषण आग लग गयी। घटना के चलते पूरे अतरौलिया बाज़ार में घंटों अफरा तफरी की स्थिति रही। घटना में घर में फंसे प्रमुख व्यवसायी 50 वर्षीय अजय गुप्ता की मौत हो गयी जबकि अन्य परिज़नों को किसी प्रकारसे बचाया गया। घटना मेंफायर ब्रिगेड की बड़ी लापरवाही सामने आयी। सूचना के एक घंटे के बाद मौके पर एक दमकल विभाग की गाड़ी बिना टैंकर के पहुँची और पाइप लेकर पानी की तलाशमें कर्मी लगे रहे। दूसरी गाड़ी भी 45 मिनट बात पहुँची लेकिन वह भी नहीं चली। कुछ दूरी पर फोर लेन रोड केकाम में लगे टैंकर से पानी लिया गया। दो जेसीबी मशीन से घर के पिछले हिस्से को तोड़ करपरिज़नों को बाहर निकालागया। हालांकि तब तक देरहो चुकी थी। व्यवसायी को आनन फानन में स्थानीय अस्पताल लाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अजयगुप्ता जिले के बड़े व्यापारियों में थे। चार मंजिल घर में ऊपर आवास था तो नीचे होलसेलव फुटकर का जनरल स्टोर का काम था। घटना में करोड़ों का सामान भी ख़ाकहो गया है।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।