मेहंदी रचने से पहले युवती की उठी अर्थी

मिर्जापुर – मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के पड़रिया खुर्द के एक आदिवासी परिवार का है इस क्षेत्र के आदिवासी परिवार के युवक एव युवतियां 4 माह से गोपालपुर में चल रहे विंध्य एग्रो फर्म में पौधों का थाला बनाने का कार्य कर रहे थे क्षेत्र से रोजाना मजदूरी करवाने के लिए ठेकेदार सुरेश कोल द्वारा ट्रेक्टर टाली से रोजाना ले जाया करता था।हमेशा की भांति आज सुबह 6:30 बजे लगभग 15 से20 की संख्या में मजदूरों को लेजाते समय घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर ग्रामसभा बभनी थापनवा में ट्रेक्टर पर बैठी 18 वर्षीय युवती यशोदा पुत्री रामनिहोर कोल ड्राइवर व पेटी कॉन्ट्रेक्टर सुरेश कोल निवासी खंतरा की लापरवाही से ट्रेक्टर के मेडिगाड़ पर बैठी युवती टाली के चक्के के नीचे आने से गंभीर रूप से घायल हो गयी आनन फानन में मड़िहान निजी स्वास्थ्य केंद्र लेजाया गया जहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया
*मृतक की जून माह में मिर्जापुर के पडरी स्थित अर्जुनपुर गांव में होनी थी शादी* विशेष सूत्रों से पता चल रहा है कि मामला क्षेत्रीय होने के कारण कुछ सम्मानित ब्यक्तियों द्वारा मामले को पुलिस तक नही पहुचने दिया गया। शव का दाह संस्कार बिना पोस्टमार्टम के कराया जा रहा है ।पटेहरा चौकी इंचार्ज उमा शंकर गिरी से बात करने पर उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताई।
रिपोर्ट -बृजेन्द्र दुबे मड़िहान मिर्ज़ापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।