मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने किया राजा सहेलदेव की मूर्ति का अनावरण

आजमगढ़/फूलपुर – फूलपुर-पवई विधान सभा क्षेत्र के सेखवलिया ग्राम में गुरुवार को राजा सहेलदेव की मुर्तिअनावरण प्रदेश के कबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने किया। इस दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए करते हुए कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब गुजरात व बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंद हो सकता है तो फिर उत्तर प्रदेश में क्यों नही। आगे उन्होने कहा कि शोषण व अन्याय के खिलाफ आपकी आवाज उठाने का काम मै हमेशा करूंगा,आज कल कुछ लोग कहते है कि मैं सरकार में आज कल का मेहमान हूँ। मै कहता हूँ किसकी हिम्मत है मुझे सरकार से अलग करने की मेरे भाईयो अगर आप का साथ इसी तरह बना रहा तो अभी तो हम सरकार मे शामिल है और वो दिन दूर नही जब प्रदेश मे हमारी सरकार होगी। श्री राजभर ने कहा कि आज राजा सुहेलदेव जी की मूर्ति को स्थापित कर समाज को जागरुक करने का काम किया। मैं इस क्षेत्र के लोगों का आभार प्रकट करता हूं कि राजा सुहेलदेव राजभर जो राजा थे उन्होंने न्याय के लिए बहुत सी लड़ाइयां लड़ी। गरीब समाज के लिए लड़ाई लड़ी और उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है। आज मैं उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर के समाज की सेवा कर रहा हूं। उनके हक की बात कर रहा हूं उनके हिस्से की बात कर रहा हूं,उनके शिक्षा की बात कर रहा हूं। अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज हो उनके हक हिस्से की भी लड़ाई लड़ रहा हूं। समाज के शिक्षित होना बहुत ही आवश्यक है जब तक शिक्षित नहीं होंगे उनकी परेशानी दूर नहीं होगी। कबीना मंत्री के प्रतिनिधि वकील चौरसिया ने कहा कि आज समाज के अंदर संगठन के अंदर मजबूती देखने को मिल रही है अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय भी मंत्री जी की नीतियों पार्टी की नीतियों में आस्था जता रहा है और साथ में जुड़ रहा है। अजीत राजभर ने कहा कि हम सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर पार्टी के संगठन को आगे बढ़ा रहे हैं। राधिका पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की हम सब को और संगठित होना होगा और और समाज के लिए लड़ाई लड़नी होगी अपने हक हिस्से की आवाज को उठाना होगा। ओमप्रकाश राज•ार के समक्ष ग्राम प्रधान विशाखा असद सिद्दीकी पार्टी में शामिल हुए। जिलाध्यक्ष रामनवमी,पुजारी राजभर, चिंतामणि राजभर,भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभा का संचलन विछेलाल राजभर व अध्यक्षता रामनवमी ने की। इस अवसर पर अनेक नेतागण व कार्य कर्ता मौजुद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।