पूर्व मंत्री पर हुई कार्यवाही का सपा ने किया विरोध

गाजीपुर- पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के खिलाफ मारपीट की एफआइआर को लेकर सपा की जिला कमेटी भी मुखर हो गई है। समता भवन में गुरुवार को हुई बैठक में सरकारी पार्टी भाजपा को सीधे चेतावनी देते हुए कहा गया कि वह सत्ता का अहंकार न पाले। लोकतंत्र में विरोधियों के सम्मान की गौरवशाली परंपरा रही है लेकिन अहंकारी भाजपा उस परंपरा की घोर अनदेखी कर रही है। उसे नहीं भूलना चाहिए कि सत्ता आती-जाती रहती है। बावजूद भाजपा विरोधी दलों के लोगों के नाहक उत्पीड़न पर आमादा है। उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। जिलाध्यक्ष डॉ.नन्हकू यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के खिलाफ भाजपा के इशारे पर पुलिस अथवा प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा तो पार्टी के लोग कतई चुप नहीं बैठेंगे। सड़क पर उतरने से भी परहेज नहीं करेंगे। उन्होंने मध्य प्रदेश तथा राजस्थान विधानसभा के उप चुनाव में भाजपा की हार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अब उसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। बैठक में रामधारी यादव, राजेश कुशवाहा, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सदानंद यादव, तहसीन अहमद, राकेश यादव, राहुल सिंह, नन्हें खां, अभिनव सिंह राजपूत, अभय सिंह आंसू, प्रवीण पांडेय आदि मौजूद थे। मालूम हो कि हाल ही में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह तथा अन्य दो कार्यकर्ताओं पर गहमर थाने में मारपीट की एफआइआर दर्ज हुई है। आरोप है कि उन्होंने दो साल पहले अपने पैतृक गांव सेवराईं में चकरोड के विवाद को लेकर बुजुर्ग डॉ.वशिष्ठ सिंह के साथ मारपीट की थी। तब श्री सिंह की सरकार थी। लिहाजा पुलिस उसे दबा दी। इसी बीच पीड़ित लखनऊ जाकर डीजीपी से इंसाफ की गुहार लगाए। उसके बाद ही पूर्व मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।