45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को अधिक से अधिक लगाया जाए कोरोना का टीका

बरेली। सोमवार को डीएम नितीश कुमार ने विकास भवन सभागार मे जिला टास्क फोर्स के साथ बैठक की। बैठक मे कोविड-19 वैक्सीनेशन की अद्यतन स्थिति व प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को टीकाकरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो का अधिक से अधिक कोरोना का टीका लगाने का निर्देश दिया। कोविड वैक्सीनेशन की रिपोर्ट प्रतिदिन शासन को भेजी जाये। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार इस समय 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इस कार्य को जल्द पूरा करने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालो, सीएचसी, पीएचसी पर प्रतिदिन वैक्सीनेशन किया जाये। उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल तथा 9 अप्रैल को 45 वर्ष से अधिक आयु के मीडिया कर्मियों तथा दुकानदारों को वैक्सीन लगाई जाये। उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल तथा 14 अप्रैल 2021 को शिक्षकों को वैक्सीन लगाई जायेगी जिनकी आयु 45 वर्ष या उससे अधिक की होगी। उन्होंने कहा कि सभी एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देश दिए जाएं कि वे गांव गांव में वैक्सीन लगवाने के लिये आम जन को जागरुक करे। उन्होंने कहा कंटेनमेंट जोन की सीमा 25 से 50 मीटर की जाये तथा कोविड पाजिटिव व्यक्ति के घर के बाहर एक पोस्टर लगाया जाये। उन्होंने कहा कि इस समय कोविड वैक्सीनेशन गति को तेज किए जाने की आवश्यकता है। जिन्होंने टीका का पहला डोज ले लिया है, उन्हें जल्द से जल्द सेकेंड डोज लगाना सुनिश्चित करे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सम्बन्धित सभी डॉक्टर उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।