31277 शिक्षक भर्ती में स्कूल आवंटन को लेकर उठाए सवाल, की पोर्टल पर शिकायत

बरेली। संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ की बैठक की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवेश पटेल ने कहा कि 31277 भर्ती में पुरुष शिक्षकों के स्कूल आवंटन स्कूल आवंटन को लेकर सवाल उठाए हैं। जिसमें उन्होंने बताया है कि पुरुष के रोस्टर में अधिकारियों ने अपनी मनमानी व शासन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया है। जनपद बरेली में मझगवां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रुखाड़ा में 122 छात्रों की होने के बावजूद यहां कोई शिक्षक नहीं भेजा गया है जबकि वर्तमान में केवल एक शिक्षक कार्यरत है। इसी तरह मझगवां के ही संविलियन विद्यालय मुगलपुर, रूटिया में एकल शिक्षक होने के बावजूद भी कोई शिक्षक नहीं भेजा गया। इसी प्रकार रामनगर के कंपोजिट विद्यालय केसरपुर में 355 छात्रों पर एक मात्र शिक्षक के बावजूद कोई शिक्षक नहीं भेजा गया। इसके अलावा यह बताया कि पिछले वर्ष अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षको को पदस्थापित किए जाने के बाद भी स्कूलों से रिलीव नहीं किया गया था और पदस्थापित किए गए शिक्षकों के स्कूल में नए शिक्षकों को भेज दिया गया। पदस्थापित शिक्षकों को उनके स्कूल में तैनाती नहीं दी। पदस्थापित शिक्षकों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है। अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो बेसिक शिक्षा मंत्री से मिलकर शिकायत की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।