12 सूत्री मांगों को लेकर ऑटोरिक्शा चालक समिति के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़- 12 सूत्री मांगों को लेकर लम्बे समय से लामबंद रहे आटो रिक्शा चालक समिति उ0प्र0 का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक के नेतृत्व में मंगलवार को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी दिया कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो आगामी 7 फरवरी को आटो रिक्शा, ई रिक्शा चालक पूर्णरूप से हड़ताल को बाध्य होंगे। ज्ञापन में प्रदेश अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने बताया कि जिला प्रशासन की कार्यशैली के चलते आज आटो रिक्शा चालक बेहद उपेक्षित है। पुलिस द्वारा द्वारा आये दिन जगह-जगह चालकों का शोषण किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चालकों से धनउगाही की जा रही है। श्री पाठक ने कहा कि प्रशासन से लगातार मांग कर रहे है लेकिन अब तक हमारी समस्याओं का निदान नहीं किया गया। इसीलिए पीएम व सीएम को अपनी के बावत अवगत कराया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि समिति की मांगों में यातायात की व्यवस्था में आजमगढ़ में आटो रिक्शा की किसी भी क्षेत्र में नो एंट्री समाप्त की जाये, पेट्रोल डीजल के दाम कम किये जाये, शहरी क्षेत्रों में बिजली के पोल या तो नाली की पार लगाया जाये या विद्युत के तार को जमीन के अंदर से आपूर्ति दी जाये। सड़क किनारे पर अतिक्रमण हटावाकर यातायात को सुचारू किया जाये, सड़के के चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों तथा लाल, पीली व हरी लाइट लगाकर यातायात व्यवस्था को सरल बनाया जाये। रेलवे स्टेशन पर पड़ाव अड्डे के नाम पर हो रही अवैध वसूली को बंद करायी जाए, आदि शामिल है। इन मांगों को लेकर जिला-प्रशासन लम्बे समय से निरंकुश है जबकि हमार मांगें पूरी तरह से जायज है। प्रदेश अध्यक्ष श्री पाठक ने कहाकि फिटनेस के नाम पर सरकार द्वारा जो लिये जा रहे मनमानी शुल्क पर कई प्रदेशों में उच्च न्यायालय ने रोक लगा दिया है जबकि यह शुल्क आज भी उत्तरप्रदेश में वसूला जा रहा है, जो बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने यह भी बताया कि जहां यह विलम्ब शुल्क 50 रूपये प्रतिदिन तथा एक दिन विलम्ब होने पर एक हजार से दो हजार तक वसूला जा रहा है यही नियम को आटो व ई-रिक्शा से वसूला जाना कतई न्यायोचित नहीं है। संरक्षक प्रभुनारायण प्रेमी व छोटेलाल ने कहा कि समिति की मांगे जायज है लेकिन जिला प्रशासन हठवादिता अपनाएं हुए है। जिससे समिति आजिज आ चुकी है। चेतावनी दिया कि अगर समस्याओं का निदान 6 फरवरी तक नहीं हुआ तो 7 फरवरी को समिति पूरे जनपद में हड़ताल को बाध्य होगा।इस अवसर पर शाहिद अहमद, हलधर दुबे, विरेन्द्र यादव, दिवाकर यादव, ओमकार, मुकेश, सोनू लाल, कोमल चौबे, नफीस, विन्ध्याचल, मु उजैर, गुड्डू, प्रेम, शंकर, खरपत्तू, अफरोज, गोवर्धन, रामा, रामअवतार, सुरेन्द राम, जयहिन्द यादव, कैलाश यादव, राजेन्द्र तिवारी, चन्द्रशेखर, विजय, विश्वनाथ, गणेश साहनी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।