113 नए मरीज के साथ डीएम की तीसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव

बरेली। जिले भर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसमें सोमवार को 113 नए मरीजों के साथ डीएम बरेली की तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में डीआईजी कार्यालय के चार पुलिसकर्मी व पांच अबोध बच्चों सहित 113 नए कोरोना संक्रमित मिले है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9456 हो गयी है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने सोमवार को यहां बताया कि बरेली के जिलाधिकारी तीसरी बार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया सोमवार को 113 नये कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिससे जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9456 हो चुकी है। डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि उनके कायार्लय के चार पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव आये हैं। आज से 48 घंटे तक डीआईजी रेंज आफिस बंद रहेगा। रुहेलखंड के आठ जिलों में सवार्धिक मौते बरेली जिले में 163 हुयी है। उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी फिलहाल अपने आवास पर ही आइसोलेट हैं और उपचार करा रहे हैं। वह पहली बार पांच सितम्बर को कोरोना पॉजिटिव हुए थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।