11 हजार विद्युत लाइन की चपेट में आने से झुलस कर हुई बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत

सीतापुर- थानगांव थाना क्षेत्र में आज सुबह ग्यारह हजार बिधुत लाइन की चपेट में आने से झुलस कर एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई।वहीं बचाने के चक्कर में महिला का पति झुलस कर गम्भीर रूप से घायल हो गया।परिजनों ने घायल को सीएचसी रेउसा में भर्ती कराया गया है।जहाँ पर इलाज किया जा रहा है।रेउसा बिकास खण्ड के कैथोरा गांव निवासिनी अनिल कुमारी पत्नी हरिप्रसाद मिश्रा आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे अपने बंगला से लघुशंका करने के लिए बाहर निकली थी।घर के ऊपर से निकली ग्यारह हजार बिधुत लाइन का तार टूट कर जमीन पर पड़ा था।उसी तार की चपेट में आ जाने से अनिलकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई।वही पत्नी की चीख पुकार सुनकर पहुँचे हरिप्रसाद मिश्रा अपनी पत्नी को छुड़ाने लगें तो वह भी गम्भीर रूप से झुलस कर घायल हो गए।घर में सो रहे परिजनों व ग्रामीणों ने तार हटा कर हरिप्रसाद मिश्रा को किसी तरह से बचाया गया ।तब तक वह गम्भीर रूप से घायल हो चुके थे।परिजनों ने हरिप्रसाद को घायल अवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया।जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है।लेकिन हालत गंभीर बनी हुई है।परिजनों ने घटना की सूचना थानगांव थाना अध्यक्ष को दे दी ।पुलिस घटना की जाँच पड़ताल कर रही हैं।मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आप को बता दें कि अभी एक हफ्ते पहले भी एक मासूम बच्चे की हाईटेशन लाईन की चपेट में आने से मौत हो चुकी थी।फिर भी विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है।अभीतक विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।