फ़तेहगंज से स्मैक तस्करों के सफाया करे पुलिस: सन्तोष गंगवार

बरेली/फ़तेहगंज पश्चिमी- व्यापार मंडल अध्यक्ष नेता आशीष अग्रवाल की बहिन के शादी समारोह में केंद्र सरकार में श्रम राज्य मंत्री सन्तोष गंगवार समेत जिले के भाजपा विधायक व पदाधिकारी पहुँचे थे इसी दौरान व्यापारी नेता के आवास पर पहुँचे मंत्री की आगवानी में आये थाना प्रभारी चन्द्र किरण यादव को मंत्री ने तलब कर लिया और निर्देश दिए कि फतेहगंज पश्चिमी से तस्करों को हर हाल में खदेड़ दिया जाय श्री गंगवार ने कहा कि हाल ही में नगर में हुई हत्या से स्मेक तस्करों की जड़ो की मजबूती साफ दर्शाता है कि नगर में इनका साम्रज्य कितना बड़ा हो चुका है जो हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत खतरनाक है इससे युवा पीढ़ी जल्द रईस बनने के सपने के साथ सेकड़ो की सँख्या में कस्बे में तस्कर पैदा हो गए हैं बरेली लोकसभा में फतेहगंज पश्चिमी का नाम आते ही कस्बे की पहचान तस्करी के नाम से होने लगी है उन्होंने साफ कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मान में भी किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी और जो भी पुलिस कर्मी तस्करों के साथ मिलीभगत या पार्टी उड़ाता पाया गया बख्शा नही जाएगा लगातार शिकायतें आती रहती हैं कार्यकर्ताओ के माध्यम से,कार्यक्रम के पश्चात केंद्रीय राज्य मंत्री लोकसभा सत्र में शामिल होने के लिए सड़क मार्ग से ही रामपुर रवाना होकर दिल्ली निकल गए इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ भाजपा विधायक डीसी वर्मा, नवाबगंज भाजपा विधायक केसर सिंह, विधायक बहोरन लाल मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद सिंह राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा,चेयरमैन कृष्ण पाल मौर्य, मण्डल अध्यक्ष संजय चौहान, अजय सक्सेना, दीपक गोयल, कन्हैयालाल, कैलाश शर्मा, प्रेमपाल गंगवार, सुचित अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, हिमांशु मिश्रा, आदि भाजपाई उपस्थित थे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।