हिस्ट्रीशीटर अंकित यादव होली पर वेश बदलकर आया, हुआ गिरफ्तार, हवालात की सरिया काटकर हुआ था फरार

बरेली। शहर की सदर हवालात से सरिया काटकर फरार हुआ हिस्ट्रीशीटर अंकित यादव आखिरकार थाना कोतवाली पुलिस की पकड़ मे आ ही गया। वह मास्क और बहरूपियों वाले लंबे बाल लगाकर घर आया था। सटीक मुखबिरी से उसकी पहचान कर ली गई। उसे पर नया मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। कोतवाल डीके शर्मा के अनुसार अंकित के फरार होने के बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी। वह उत्तराखंड फरार हो गया था। कभीकभार छुपकर बरेली आता था। सूचना मिली कि वह सोमवार तड़के ही होली मनाने अपने घर आया था। तब उसने होली का हैट, मास्क, बड़ा चश्मा और बड़े बाल लगा रखे थे। इस वेशभूषा मे वह अपने खास लोगों से मिलने बाहर निकला तो मुखबिर ने उन्हें सूचना दे दी। पुलिस ने अंकित को पकड़ लिया। मास्क और बाल हटाए तो अंकित की पहचान कर ली गई। अंकित कुछ दिन पहले ही सदर हवालात से अपने साथी सचिन सैनी के साथ सरिया काटकर फरार हो गया था। बिहारीपुर निवासी अंकित पर हत्या, लूट, अपहरण के 58 मुकदमे दर्ज है। अंकित की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली पुलिस काफी समय से परेशान थी। उसके फरार होने की वजह से तीन पुलिसकर्मी निलंबित हो गए थे। उसे पकड़ने के बाद उसकी सही से खबर ली गई। जिला अस्पताल मे मेडिकल परीक्षण को लाया गया अंकित सही से चल नही पा रहा था। पुलिसकर्मी कंधों पर उसके हाथ रखकर साथ लाए थे। मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया। दोनों पर ही 20-20 हजार रुपए का इनाम भी था। कुछ दिन पहले सचिन सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब होली के मौके पर अंकित यादव की गिरफ्तारी से पुलिस को सुकून मिला है। कोतवाल डीके शर्मा ने उस पर नई रिपोर्ट कोतवाली मे दर्ज कराई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।