हिंदी सिनेमा जगत में मील का पत्थर साबित होगी: “दी एक्सिडेंटल प्राइमिनिस्टर”

“दी एक्सिडेंटल प्राइमिनिस्टर”* फिल्म का ट्रेलर रिलीज किए जाने के साथ ही सुर्खियों में आई अभिनेता अनुपम खेर और अक्षय खन्ना की फिल्म The Accidental Prime Minister आज रिलीज होकर सिल्वर स्क्रीन पर आ गई है। फिल्म में अनुपम खेर यूपीए सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आए हैं, वहीं अक्षय खन्ना ने उनके मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की भूमिका अदा की है।संजय बारू की किताब पर आधारित बायोपिक फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे ने निर्देशित किया है और इसके निर्माता सुनील बोहरा व धवल गाडा हैं। फिल्म की पटकथा मयंक तिवारी ने लिखी है। फिल्म में अनुपम खेर के ‘मनमोहन लुक’ की जमकर तारीफ हो रही है। यह पहली बार है कि किसी पॉलीटिकल शख्सियत पर आधारित फिल्म सत्य घटनाओं और उन्हीं के नामों के साथ बनी है।फिल्म की कहानी के बारे में बात की जाए तो यह ओवरऑल फिल्म में डॉ. मनमोहन सिंह के किरदार को जमकर सराहा गया है, जिससे फिल्म का नाम ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ कुछ उल्टा प्रतीत होता है। फिल्म में एक भी दृश्य ऐसा नहीं है, जहां पर ये उल्लिखित नहीं होता कि डॉ. मनमोहन सिंह को जीनियस क्यों माना गया, उनके किस काम के कारण जनता ने उन्हें प्यार किया, उनके किन आर्थिक सुधारों के कारण दुनिया ने उनका लोहा माना।बात जहां अभिनय की बात करें तो फिल्म में अनुपम खेर डॉ. मनमोहन सिंह को जीवंत पर्दे पर दर्शाते नजर आए हैं। यहां तक कि खेर ने उनकी आवाज तक को पकड़कर उनके किरदार को जीवंत कर दिया है। इसके साथ ही अनुपम खेर ने डॉ. मनमोहन सिंह के बात करने और चलने तक के तरीके को अपने किरदार में बखूबी दिखाया है। संजय बारू के किरदार में अक्षय खन्ना सीन को एक अलग स्तर पर लेकर जाते हैं और पर्दे पर उनकी सशक्त उपस्थिति देखते ही बनती है। कुल मिलाकर कहा जाए तो ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को एक ऐसी शुरुआत कहा जा सकता है, जिसके साथ भारतीय राजनीति पर सही मायनों में फिल्म बनाने का सिलसिला शुरू किया जाता हुआ प्रतीत होता है। फिल्म में दिखाया गया है कि राजनीतिक गलियारों में किस तरह के खेल किए जाते हैं, आखिर हमारा लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर किस तरह से राजनीतिक अखाड़ा बनता है, इतने बड़े देश को चलाने वाले प्रधानमंत्री के ऑफिस में आखिर होता क्या है। इन सब बातों को जानने और समझने के लिए आपको फिल्म देखनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।