हाईटेशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद हुआ बवाल: ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस का लाठीचार्ज

मीरगंज, बरेली। थाना मीरगंज क्षेत्र के एक गांव मे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों के साथ ग्रामीणों ने शव को हाइवे पर रखकर रोड जाम कर दिया। आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से युवक की जान गई। कई बार विभाग को फोन किए मगर किसी ने फोन नहीं उठाया। वहीं, पुलिस ने अपना तानाशाही रवैया अपनाया और मृतक के परिवार वालों को खदेड़कर मृतक के शव को बिना बॉडी कवर के जबरजस्ती पोस्टमार्टम के लिए उठाकर ले गए। साथ ही गांव वालों और परिजनों पर भी लाठीचार्ज की। हंगामे के बीच गुस्साए ग्रामीणों ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया। वही ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर मुकदमें की मांग की है। युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस मामले मे कार्रवाई की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि थाना मीरगंज के पैगानगरी गांव का रहने वाला 32 वर्षीय विजय गंगवार शुक्रवार की सुबह अपने खेत की तरफ शौच के लिए जा रहा था। इसी बीच हाईटेंशन लाइन (11 हजार) टूटकर गिर गई। जिसने विजय को चपेट में ले लिया। विजय के चपेट मे आते ही वह झुलस गया। स्थानीय और साथ के लोगों ने बिजली विभाग को तत्काल कई फोन किए। मगर किसी भी आधिकारी ने फोन नहीं उठाया। जिसकी वजह से तड़प-तड़प कर उसने अपना दम तोड़ दिया। जिसके बाद गुस्साए परिजनो और ग्रामीणों ने बरेली दिल्ली हाइवे पर विजय का शव रखकर हाइवे जाम कर दिया। बिजली विभाग के मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू किये। हंगामा और हाइवे जाम होने की सूचना पर मीरगंज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। उनके साथ मीरगंज एसडीएम कमलेश कुमार भी पहुंचे। ग्रामीणों की मांग है कि इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही परिवार को भी मुआवजा मिले। हांलाकि पुलिस और प्रशासन दोनों ग्रामीणों को समझाने में जुटे हुए है। मगर ग्रामीण अभी भी अपनी जिद पर अड़े है। मीरगंज के एसडीएम ने विजली विभाग पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कहा है कि बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों को बर्खास्त किया जाएगा। साथ ही उन्होंने एफआईआर का भी आश्वासन दिया है। फिलहाल अभी मामला गरमाया हुआ चल रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।