हर गुण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

बिहार -मझौलिया स्थानीय मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के सरिसवा पंचायत स्थित हरगुन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक की गई जिसमें विद्यालय के पठन पाठन में गुणवत्तापूर्ण सुधार एवं परिस्थिति जन्य समस्याओं तथा विद्यालय में हो रही लगातार चोरियों के संबंध में गहराई से विचार विमर्श किया गया. बैठक के दौरान प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय का भ्रमण भी किया गया एवं विद्यालय के जर्जर भवन का जायजा लिया गया. जर्जर भवन का मरम्मत करवाने हेतु प्रस्ताव पारित कर संबंधित विभाग को ज्ञापन समर्पित करने पर विचार किया गया. इस बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र प्रसाद ,सदस्य नर्मदेश्वर पांडे, राजेश उपाध्याय एवं भूमि दाता के वंशज विवेक शाही,सदस्य फूलमती देवी आदि मौजूद रहे. बताते चलें कि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष स्थानीय विधायक प्रकाश राय की अध्यक्षता में बैठक होनी थी. लेकिन किसी जरूरी काम में समय नहीं मिलने के कारण उनके प्रतिनिधि पुष्पेंद्र मिश्रा मौजूद रहे. बताते चलें कि हरगुन उच्च विद्यालय प्रखंड का बहुत पुराना एवं सम्मानित विद्यालयों में से एक है.इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर बहुत सारे लोगों ने विभिन्न विभिन्न जगहों पर अपना मुकाम हासिल किया है. इतना ही नहीं इस विद्यालय के बच्चों ने पूरे देश में अपना परचम लहराया है. लेकिन विद्यालय में चारदीवारी नहीं होने की वजह से एवं रिहायशी इलाकों से दूरी होने के कारण विद्यालय में आए दिन चोरी की घटना होती रहती है.जिससे विद्यालय प्रबंधन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय प्रधानाध्यापक जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि कई बार स्थानीय थाना में आवेदन देने के बावजूद भी अपराधियों को शिनाख्त करने में पुलिस नाकामयाब रही है जिस कारण चोरियों का मामला बढ़ता जा रहा है एवं विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के जरूरी कागजात कब गायब हो जाएंगे इसका कोई ठिकाना नहीं है जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।