20 नवंबर से 5 दिसंबर तक प्रखंड के सभी पंचायतों में होगा किसान चौपाल का आयोजन

  • किसानों को बिना रजिस्ट्रेशन नहीं मिलेगा किसी भी सरकारी योजना का लाभ
  • सरिसवा पंचायत में हुआ चौपाल का आयोजन

बिहार -मझौलिया बिहार सरकार कृषि विभाग के बैनर तले मंगलवार को मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के सरिसवा पंचायत में बनकट मुसहरी मध्य विद्यालय एवं बरवा सेमरा पंचायत के धन कुटवा में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला आत्मा निर्देशक अजित कुमार शरण,प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, कृषि समन्वयक मयंक मोहन ,शैलेंद्र कुमार, नीरज कुमार ओझा,शैलेन्द्र कुमार, अमित कुमार, किसान सलाहकार उद्धव साह,आशीष कुमार,गनेश्वर कुमार मौजूद रहे वहीं दोनों पंचायतों के किसानों ने अपनी समस्याएं एवं समाधान को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की. चर्चा के दौरान जैविक खेती पर विशेष जोर देते हुए जैविक खाद के निर्माण एवं उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. वहीं कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए उनका लाभ उठाने पर विशेष जोर दिया गया. किसानों के रजिस्ट्रेशन करवाने पर विचार विमर्श किया गया प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन किसानों को कृषि संबंधित किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा. वहीं किसानों को रजिस्टर्ड करने के लिए कैंप लगाने पर विचार विमर्श किया गया किसानों में पैक्स अध्यक्ष पिंकी पांडे, अजीत कुमार पांडे, नीरज पांडे,शिशु पांडे, मुन्ना पांडे, सुखदेव पाल,मोहम्मद युनुस, ज्ञानी महतो, कमलेश दुबे, राजन शुक्ला, नर्मदेश्वर पांडे, परसन भगत, राजेश चौरसिया,मुखिया सोहन साह, सरपंच अशोक प्रसाद, आदि मौजूद रहे.वही किसानों का कहना था कि कृषि विभाग के तरफ से चौपाल कार्यक्रम की जानकारी नही दी गयी थी जिसके चलते किसानों की उपस्थिति नगन्य रही।बात दे कि यह चौपाल 2018 रवि फसल का पहला दिन था।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।