हरदोई में भी नागरिकता कानून के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

*इस्लामगंज बाजार में नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में किया प्रदर्शन

हरदोई- हरदोई के पिहानी इस्लामगंज बाजार में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी व जमीअतुल उलेमा पार्टियों के पदाधिकारियों ने नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में प्रदर्शन किया हाफिज अताउल्ला रहमान, जिला महासचिव शादाब अली, इशरत अली, हाफिज मन्सूरी, आफताब बेग, रहमान, जैनुलाब्दीन, हिलाल अनवर और फारुकी ने सीओ हरियावां नागेश मिश्रा व एसडीएम शाहाबाद को राज्यपाल और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा और कहा कि इस संशोधन विधेयक में नागरिकता धर्म के आधार पर देने की व्यवस्था है। हमारी पार्टी इस विधेयक के सांप्रदायिक पक्ष का विरोध करती है। यह पूरी तरह से गलत है संविधान के साथ ऐसा खिलवाड़ हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा कि नागरिकता संशोधक विधेयक में भेदभाव पूर्ण है। साजिद हुसैन मौलाना अब्दुल अलीम, हिकमत, जुबेर पठान मुफ्ती अहसान कासमी आदि लोगों ने भी सीएबी एनआरसी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।

– हरदोई से आशीष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।