सड़क तीन हप्ते से बन्द विभाग व जनप्रतिनिधि सूचना के बाद भी नही ले रहे संज्ञान

*नैनीडांडा के शिमलगड़ी बसेड़ी सेरा ताल सड़क तीन हप्ते से बन्द विभाग व जनप्रतिनिधि सूचना के बाद भी नही ले रहे संज्ञान

पौड़ी : ब्लॉक नैनीडांडा तहसील धुमाकोट के शिमलगड़ी बसेड़ी सेरा ताल रोड【 ग्राम सभा ताल चिलाऊ】 में रोड हुआ छतिग्रस्त कुछ दिन पहले लगातार बारिश के कारण जगह जगह पर रोड छतिग्रस्त हो गया है गांव में 2 गाड़ी एवम कई मोटर साइकिल वाले गांव में खड़ी हैं जो कि दो गाड़ी दिल्ली से आई हुई है उनको वापस दिल्ली अपने बच्चों की पढ़ाई के लिया दिल्ली पहुचना था मगर पिछले 3 हप्ते से रोड टूट जाने के कारण गाड़ी एवम बच्चे वही पर फसे हुए हैं ग्रामवासियों को नदी पार करके पैदल लगभग 12km दूर जाना पड़ता है यह सड़क 10 से 12 गाव के लिए आने व जाने के लिए एक मात्र सड़क है जो कि 3 हप्ते से बंद है ओर कई बार ग्रामवासियों ने मिल झूल कर आने व जाने के लिए खुद ही सड़क का मलवा सफाई का कार्य करते रहते है ।लेकिन अब ज्यादा भूस्खलन ,बड़े पत्थर आ जाने के कारण समस्त जनता सड़क को साफ करने में सक्षम नहीं हो पा रहे है जिसके कारण बहुत परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।तथा आम जनता को रोज ब्लॉक नैनीडांडा तहसील हॉस्पिटल बैंक व अन्य काम काज के लिए जान जोखिम में डालकर नदी को पार करके जाना पड़ रहा है जो कि बहुत जोखिम हो रहा है। इसमें जनता ने कई बार विधायक जी व विभाग को पत्र लिखकर व फोन करके अपनी समस्या को साझा किया लेकिन वहां से केवल आश्वासन दिया जा रहा है। लेकिन सड़क पर हुआ भूस्खलन को साफ नहीं किया जा रहा है। कई बार प्रशसन को बोलने के बावजूद इस सड़क की कोई शूद नहीं ले रहा है कोई काम नहीं हो पा रहा है।

पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।