स्कूल चलो अभियान के तहत घोसिला में निकाली गई जागरूकता रैली

वाराणसी/सेवापुरी -मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ,स्कूल चलकर नाम लिखाओ।हर बच्चे की मांगे चार-शिक्षा, सेहत,हक और प्यार।कदम क्रांति के नहीं रुकेंगे,लड़का-लड़की सभी पढ़ेंगे।मुफ्त किताबें भोजन ड्रेस,स्कूल जाने की लग गई रेस आदि नारो के साथ गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय घोसिला द्वितीय सेवापुरी के छात्र-छत्राओ द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकली गई।रैली को प्राथमिक विद्यालय के शंकुल अनिल सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।यह रैली नई बस्ती,गाँधी आश्रम,पावर हाउस,घोसिलापूरे ग्राम का भ्रमण कर पुन: विद्यालय पहुंच सभा के रूप में तब्दील हो गई। शिक्षा क्षेत्र सेवापुरी में सर्व शिक्षा अभियान के तहत निकली गयी यह रैली प्राथमिक विद्यालय से निकल कर गांव के सभी पुरवों में भ्रमण करते हुए पुन: विद्यालय पहुंची।इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के सभी बच्चे अपने हाथों में शिक्षा सम्बन्धी लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे।इस दौरान जागरुकता परक नारे से पूरा ग्रामीण क्षेत्र गुंजायमान हो चला था। यही नहीं बच्चे,प्रधानाध्यापिका शर्मिला सिंह व अध्यापक पुरे रास्ते जगह-जगह रुक अभिभावकों से मिल बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह कर रहे थे।इस रैली के दौरान विद्यालय के सहायक अध्यापक श्याम शेखर द्वारा अभिभावकों से मिलकर अपने बच्चो को विद्यालय भेजने की अपील की गयी।इसके अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापिका शर्मिला सिंह ने कहा की सरकार द्वारा एक से 5 तक के बच्चों को मुफ्त किताब, भोजन,ड्रेस के अलावा अंग्रेजी व अन्य भाषा को पढ़ने की मुकम्मल ब्यवस्था की है। उन्होंने सभी अभिभावकों का आह्वान किया की बच्चों का दाखिला बढ़-चढ़ कर करावे।इस दौरान आरती सिंह,गुंजन,शालिनि,उमेश सिंह,उषा,लक्ष्मी,नेहा,हिमांशु,रितेश,राज,करीना,नेहा,सुनैनाके अलावा सभी सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।