स्काउट गाईड के समापन पर हुईं विभन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं

वाराणसी/कछवांरोड- उत्तर प्रदेश स्काउट गाईड जनपद वाराणसी के तत्वाधान में शनिवार को गौर (मिर्जामुराद) स्थित एस0एन0एस0 बीटीसी कालेज में स्काउट गाईड कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने दीक्षा संस्कार एवम् तम्बू निर्माण,गेट निर्माण,टोल प्ले इत्यादि कर बच्चों ने अपना करतब दिखाया कर एक से बढ़कर एक तरह का करतब करने के साथ बच्चों ने विश्व में शांति लाने के लिए प्रार्थना करने के साथ शांति दूत के रूप में पूरे विश्व में शांति फैलाने का शपथ लिया।कार्यक्रम के मुख्य अथिति के रूप में बिद्यालय प्रबन्धक प्रवीण सिंह गौतम ने स्काउट गाईड कार्य क्रम को सम्बोधित करते हुए बताया बच्चों को बताया की आज के समय में स्काउट गाईड द्वारा बच्चों को जो भी ट्रेनिंग दी गई है वह बहुत ही जरूरी है क्यों की बिना संशाधन के टेंट व गेट निर्माण, बिना बर्तन के खाना तैयार कर लेना इत्यादि सहित हर चीजो की जानकारी बहुत जरूरी है।इस दौरान प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य सुधांशु सिंह गौतम,सिद्धार्थ सिंह गौतम बिशिष्ट अथिति के रूप स्काउट गाईड के जिला संगठन आयुक्त मदन चौहान एवम रामेश्वरी वर्मा ने बच्चों को आशिर्बाद प्रदान किया संयोजन प्राचार्य सुधीर सिंह। इस दौरान प्रमुख रूप से सुरेन्द्र मिश्रा, अभिशेक सिंह,अमरेंद्र पाठक,विनोद, उमेश केशरी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार चतुर्वेदी एवम् धन्यबाद ज्ञापन नित्यानन्द पांडेय किया।

रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।