सेवानिवृत्त शिक्षक की विद्यालय से हुई बिदाई:शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा किया विदाई समारोह

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -कस्बे के बालिका उच्चतर विद्यालय के शिक्षक एवं पूर्व प्रधानाध्यापक देवकीनंदन की सेवानिवृत्ति के अवसर पर न्याय पंचायत चिटौली के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय में ही विद्यालय की इंचार्ज कमलेश की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।मौके पर उपस्थित विद्यालय की अध्यापिका जमुनावती ने कहा कि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सिर्फ शिक्षक ही नहीं एक अभिभावक की भूमिका में इस विद्यालय को सींचा है।वहीं उम्मीद जतायी कि सेवानिवृत्ति के पश्चात भी इनका जुड़ाव विद्यालय से आगे भी जारी रहेगा।सेवानिवृत्त शिक्षक देवकीनंदन भी भाव विह्वल दिखे।उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षो से विद्यालय से जुड़े होने के कारण काफी अपनापन महसूस करता रहा हूं इसे रोक पाना संभव नहीं होगा। सेवानिवृत्त शिक्षक के विद्यालय से विदाई के समय उनकी पत्नी ब्रजबती,बेटे शिवेक,प्रकाश सिंह अंबेडकर,दीपक,पुत्री सुमन,मंजू,बिंदू,सपना,उपासना,दामाद ज्ञानेंद्र सिंह साथ रहे।वहीं विदाई स्वरूप उन्हें शॉल सहित पुरस्कार आदि भेंट किये गये।इसके साथ ही न्याय पंचायत चिटौली के प्राथमिक व उच्च विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा भी उन्हें उपहार भेंट किये गये।इतना ही नहीं दर्जनों छात्राओं ने भी अपने गुरु को भेंट समर्पित किया।मौके पर वक्ताओं ने उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ, मृदृभाषी,सहृदय एवं समर्पित शिक्षक बताया।उद्गार व्यक्त करने वालों में विद्यालय के रमेश कुमार पपनै,जमुनावती,रचना अग्रवाल,मीनाक्षी अग्रवाल रहे।कार्यक्रम में अनुज कुमार,गुलहसन,यशोदानंदन गंगवार,रुचि अग्रवाल,आभा गंगवार,दिव्या कुशवाहा,संगीता सिंह,दीपा शर्मा,कमलेश कुमारी,कंचन,प्रभा गंगवार,शमा परवीन,चेतन कुमार,अंशुल अग्रवाल,मोहम्मद यूनुस अंसारी,कपिल यादव आदि रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं के स्वागत गान से जबकि समापन विदाई गीत से हुआ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गुलरेज हुसैन जैदी ने किया।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।