सीवर लाइन जोड़ने को खोदी जा रही नई सड़कें, जाम की बन रही समस्या

बरेली। शहर मे सीवर लाइन डालने के बाद नई सडकें बनाई गई थी लेकिन अब इन सडकों को फिर से उखाड़ दिया गया है। क्योंकि अब सीवर लाइन के ज्वांइट जोडने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य मे काफी समय लगेगा। चौपुला चौराहे को खोदा गया है। शाहमतगंज चौराहे को भी खोद दिया गया है। अब अलखनाथ रोड पर भी कार्य शुरू हो गया है। जिस वजह से जाम की समस्या बन रही है। ये काम जल्द पूरा होने की कोई उम्मीद नही दिख रही है। कई साल से शहरवासियों को धूल से निजात नही मिली है। कुछ चौराहे तो ऐसे है जहां जल निगम ने सीवर लाइन डालने के बाद मिट्टी से पाटकर उसके हाल पर छोड़ दिया है। इससे धूल के गुबार उड़ रहे है जो लोगो के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। अफसरों की लापरवाही के कारण बेतरतीब ढंग से खोदी जा रही सडकों के कारण हर तरफ धूल के गुबार नजर आ रहे है। करीब दो साल से ट्रंक सीवर लाइन डालने का कार्य हो रहा है। लेकिन इसके लिए खोदी गई मिट्टी से राहगीरों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके कोई भी इंतजाम कार्यदायी संस्था की ओर से नहीं किए गए है। लेटलतीफ कार्य के कारण सडकें खुदी पड़ी है और मिट्टी सडक किनारे पड़ी है। कई जगहों घनी लोगों के घरों मे धूल की मोटी परत दिन भर मे जम जाती है। इन इलाकों से राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है लेकिन मानकों की अनदेखी करने वालों पर कोई फर्क नही पड़ रहा है। शहर का शायद ही कोई मुख्य मार्ग हो जहां धूल न उड़ रही हो।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।