भगवान महावीर के जन्म कल्याणक पर निकली भव्य शोभायात्रा, झाकियां रही आकर्षण का केंद्र

बरेली। रविवार को भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण वर्ष में आया उनका 2623वां जन्म कल्याणक महामहोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। रविवार को चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को इस अवसर पर भव्य मनोरथ शोभायात्रा निकाली। जिसमें धर्मावलंबियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शहर के रामपुर बाग स्थित जैन मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए। शहर के दोनों ही जैन मंदिरों में भगवान का अभिषेक, शांति धारा स्वर्ण कलशों द्वारा व नित्य नियम पूजन के उपरांत जन्म कल्याणक महोत्सव का ध्वजारोहण श्रद्धालुओं ने किया। साथ ही 48 दीपों के साथ रथ पर विराजमान भगवान महावीर की आरती के बाद भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई। वही महावीर निर्वाण समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि अयोध्या भगवान ऋषभ देव सहित पांच तीर्थंकारो और श्रीराम की जन्मभूमि है। वहां से भारतीय संस्कृति की पुनर्स्थापना का शंखनाद सुखद है। इस दौरान केसरिया, पीले और रंग बिरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालु ढोल नगाड़ों की थाप पर महावीर झूले पालना, तुमसे लागी लगन, महावीर तुम्हारे द्वारे पर आदि भजनों पर झूम रहे थे, उनके गगनभेदी जयकारों से शहर आस्था में डूबा नजर आया। आयोजन में मंत्री कृष्ण कुमार जैन, सहमंत्री सतेंद्र कुमार जैन, कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र जैन, जी एल अरोड़ा जैन खवासी, अनुभव जैन कुबेर, देवेंद्र जैन सारथी, इंद्र इं. अनिल जैन, पवन जैन, धनंजय जैन, अश्विनी जैन, आशा जैन आरती, राजनीश जैन, मनीष जैन, नीति जैन, डॉ.ए के जैन, आर सी जैन, डॉ पी के जैन, आर सी जैन, अतुल जैन, राजीव जयपति, देवेंद्र जैन आदि का योगदान रहा। मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने कहा की भगवान महावीर कहते हैं जात पात, अमीर गरीब, भेद भाव रहित समाज की स्थापना ही समाज में शांति, नवनिर्माण और विकास की संभावना को जन्म देती है, इसलिए हमें इस चुनाव काल में समाज की इन विकृतियों से ऊपर उठ राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु हुए मतदान करना चाहिए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।