सीएम योगी ने शाकंभरी सिद्ध पीठ पहुंचकर की पूजा अर्चना: चुनावी जनसभा को भी किया संबोधित

सहारनपुर – सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां शाकुंभरी देवी सिध्दपीठ पहुंच कर पूजा-अर्चना की उसके बाद भूरादेव मंदिर के पास नागल माफी मे जनसभा को संबोधित किया है, योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों सहित यूपी सरकार के कार्यों का भी लोगों को बिंदुवार ब्यौरा दिया।
दोपहर करीब 12:30 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर पहुंचे यहां उन्होंने पूजा अर्चना करने के बाद भूरादेव मंदिर के समीप आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए यहां तक कह दिया कि सहारनपुर जनपद ही नहीं उन्होंने नोएडा, बिजनौर आदि अनेक जगहों का कई बार दौरा करके उन भ्रातिंयों को भी तोड़ दिया जो वहां के लोग तरह-तरह की चर्चा किया करते थे। योगी आदित्यनाथ ने भीड़ को जानकारी दी कि पिछले 10 सालों में बसपा सुप्रीमो मायावती और अखिलेश यादव इतनी बार सहारनपुर नहीं पहुंचे होंगे जितनी बार वह स्वयं सहारनपुर पहुंचकर विकास योजनाओं को गति देने मे लगे है।
योगी आदित्यनाथ ने पिछले 2014 का चुनाव माननीय मोदी के नाम पर जीतने की बात कही और 2019 का चुनाव केंद्र सरकार के विकास और मोदी के द्वारा शुरू किए गए ऐतिहासिक फैसलों पर जीतने के साथ-साथ वह आंकड़े भी प्रस्तुत किए जिनमें जन-धन योजना, उज्जवला योजना, “सौभाग्य” बिजली कनेक्शन, गरीबों को मुफ्त आवास जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं शामिल है। इस दौरान सहारनपुर सांसद एवं लोकसभा 2019 के प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा, कैराना लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सैनी, ठाकुर राजबीर सिंह, महावीर राणा नागल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पपिन चौधरी, सतेन्द्र वैदिक निदेशक ,अशवनी चैन्देना सहित अनेक भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।