गाजे बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

बिहार- मझौलिया पश्चिम चंपारण श्री श्री 1008 श्री श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ निमित्त निकली भव्य शोभायात्रा 2101 कुंवारी कन्याओं ने सिकरहना नदी में जल भरा बाजा गाजा के साथ हाथी घोड़ा और हजारों श्रद्धालु निकले भक्ति धुनों पर झूमे श्रद्धालु रविवार को श्री श्री 1008 श्री श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ के निमित्त रामजानकी मठ नौतन खुर्द से भव्य जल शोभायात्रा निकली इस जल यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल थे तथा भक्ति धुनों पर थिरक रहे थे पूरे पंचायत में भक्ति का लहर देखा गया जल शोभायात्रा में यज्ञ करता बाबा तुलसीदास मुखिया सुरेंद्र कुमार पाल सरपंच मोहम्मद इन अंसारी समाजसेवी सौदागर सा सहित अध्यक्ष प्रभु नाथ तिवारी सचिव मुरलीधर तिवारी कोषाध्यक्ष कमलेश तिवारी राजेंद्र यादव सुकाई महतो सुरेश शाह संतोष वर्मा राजेंद्र पांडे अशोक पांडे आदि शामिल थे जल यात्रा नौतन खुर्द होते हुए मठिया सरिस्वा होते हुए कदंबा घाट पहुंची जहां पवित्र सिकरहना नदी में 2101 कुंवारी कन्याओं ने अपने अपने कलश में जल भरा उसके बाद जय कारों और भक्ति गीतों पर थिरकते श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर पहुंचे इसके पूर्व शोभा यात्रा का शुभारंभ पूर्व जिला पार्षद सुधांशु पांडे द्वारा फीता काटकर किया गया वहीं नौतन खुर्द पंचायत के मुखिया सुरेंद्र कुमार पाल द्वारा यज्ञ मंडप का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उद्घाटन किया गया इस महायज्ञ के यजमान प्रभु नाथ तिवारी मधुसूदन तिवारी सुनार देव यादव नंदकिशोर तिवारी धरी छ न ठाकुर बलिराम तिवारी सिकंदर शाह रुदल शर्मा फूलमती कुमार सांवरिया देवी है इस महायज्ञ के आचार्य पंडित राकेश शर्मा उत्तर प्रदेश के हैं यज्ञ करता बाबा तुलसीदास ने बताया कि इस महायज्ञ की पूर्णाहुति 2 अप्रैल मंगलवार को होगी इस महायज्ञ में वृंदावन का रामलीला सहित भजन कीर्तन मेला झूला आदि का भी व्यवस्था किया गया है इस महायज्ञ को लेकर गांव में भक्ति का माहौल कायम हो गया है सभी श्रद्धालु तन मन धन से इस महायज्ञ में शामिल हो रहे हैं ।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।