सीएम योगी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीएम-एसएसपी

बरेली। जिले मे सात दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी जनसभा को संबोधित करने बरेली आ रहे है। बरेली कॉलेज मे मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। मंगलवार का दिन शेष है। जिसको लेकर सोमवार को डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया समेत तमाम अधिकारी मौका मुआयना करने पहुंचे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान जनता को जनसभा मे पहुंचने की कोई दिक्कत न हो इस पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान बरेली कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी राय भी मौजूद रहे। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए हेलीपैड बनाने को लेकर संशय बन गया है। इसमें बदलाव होने के भी संकेत नजर आ रहे है। विभागीय जानकारों के अनुसार पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर से उतरना था लेकिन एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल की दूरी करीब 12 किलोमीटर होने की वजह से सुरक्षा के लिहाज से इसमे बदलाव किया जा सकता है। सोमवार को अफसरों के बीच हेलीपैड तय करने को लेकर विचार विमर्श हो रहा है। हालांकि अभी हेलीपैड स्थल फाइनल नही हो सका है। बरेली के हॉकी ग्राउंड, पुलिस लाइन या फिर एक और अन्य स्थान पर हेलीपैड बनाया जा सकता है। ऐसी संभावनाएं नजर आ रही है। देर शाम तक हेलीपैड फाइनल हो सकता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।