सीएम ने समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे लोगो का रखा है ख्याल : रणवीरनंदन

पटना : बिहार प्रदेश में जन सुविधाओं के प्रति गंभीरता और समाज के अंतिम पायदान पर रहे लोगों का ख्याल रखना माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, बिहार सरकार और जनता दल यूनाइटेड की प्रथम प्राथमिकता है ये बातें एम एल सी डॉ रणवीरनंदन ने कहा । उन्होने ने कहा के आज इसी प्राथमिकता के तहत पटना साहिब लोकसभा के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में चांदपुर बेला मंदिर के पास सामुदायिक भवन का उद्घाटन के साथ भवन के उपर दो और तल्ले के निर्माण के लिए भी अपने क्षेत्र विकास विकास योजना से राशि देने की घोषणा भी मैंने की। यह भवन यहां के लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा, क्योंकि चांदपुर बेला में अधिकतर लोग ऐसे हैं जो समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले हैं। यहां बीपीएल परिवार के लोग ज्यादा रहते हैं। आज तक यह जगह उपेक्षित था, किसी का इस पर ध्यान नहीं जाना दुखद रहा है। लेकिन अब नवनिर्मित सामुदायिक भवन यहां के आमलोगों के शादी विवाह व सामाजिक आयोजनों में मददगार साबित होगा। सामुदायिक भवन के उद्घाटन में पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा , पटना महानगर जदयू के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद अंसारी , पटना जिला नगर निकाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमाल परवेज , जदयू के पटना महानगर प्रवक्ता अनंत अरोड़ा , मीठापुर सेक्टर अध्यक्ष परमेन्दर सिंह , मुकेश कुमार कौशल , भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय सिंह , संजय सोनू , अरूण केसरी , अभिषेक कुमार , जितेन्द्र कुमार आदि भी मौजूद रहे।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।