सीएम ने किया पीएम के होने बाले कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण

आजमगढ़- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आगामी 14 जुलाई को प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा पूर्वांच्चल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास कार्यक्रम के तैयारियों हेतु कार्यक्रम स्थल मंदुरी का निरीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये तथा 14 जुलाई के पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिये । इसके उपरान्त उनके द्वारा मंदुरी हवाई पट्टी के सभाकक्ष में अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कहा गया कि 14 जुलाई को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा आजमगढ़ में देश के सबसे बड़े पूर्वांच्चल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया जायेगा, जिसके लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा 94 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है तथा पूर्व की सरकार द्वारा केवल 20 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण किया गया था, जबकि नियम है कि बिना 80 प्रतिशत जमीन क्रय किये किसी प्रोजेक्ट का शिलान्यास नही किया जा सकता। 2 साल पहले जिस दर पर पूर्वांच्चल एक्सप्रेस-वे का टेन्डर हुआ था उससे महंगाई बढ़ने के बाद भी 2100 करोड़ की कम लागत से यही एक्सप्रेस-वे बनेगा।
उन्होने कहा कि इस पूर्वांच्चल एक्सप्रेस-वे के बन जाने से यह पूर्वी उत्तर प्रदेश का हृदय स्थल बनेगा, गोरखपुर एवं वाराणसी का विकास हो तो रहा लेकिन अन्य जिले विकास की दौड़ में पीछे हो रहे थे। इसके तैयार होने से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिले भी पश्चिमी जिले के समान अपना विकास कर सकेंगे। यह महान अवसर 14 जुलाई को आ रहा है, प्रधानमंत्री जी देश के सबसे बड़े पूर्वांच्चल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे।
यह एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय से होकर लखनऊ, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर के हैदरिया तक जायेगी। इस एक्सप्रेस-वे के ऊपर हवाई पट्टी बनायी जा रही है जिससे किसी भी अपात स्थिति में लड़ाकू विमान को इस एक्सप्रेस-वे पर उतारा जा सकता है। इस एक्सप्रेस-वे की कनेक्टीविटी प्रयाग, अयोध्या, वाराणसी, बलिया तथा गोरखपुर से किया जा रहा है। यह एक्सप्रेस-वे 30 महीने मे बनकर तैयार होगा। यह एक्सप्रेस-वे कम दाम तथा कम समय मे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजमगढ़ को हम जल्द ही रिजनल हवाई सेवा से जोड़ने जा रहे हैं। इसके लिए हवाई पट्टी के विस्तार के लिए कार्यवाही चल रही है। उन उन्होंने ने 14 जुलाई को प्रधानमंत्री के पूर्वांच्चल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान को जिम्मेदारी दी है। वे आजमगढ़ में रूककर पार्टी पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर रैली को सफल बनाने के लिए योगदान करें। कहा की इस रैली में भारी संख्या में लोगों के आने की सम्भावना है, इसलिए सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों मे यह सुनिश्चित कर लें कि रैली मे आने वाले लोगों को आने के रास्ते मे किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होने कहा कि आजमगढ़, मऊ तथा अम्बेडकर नगर के संवेदनशील स्थानो पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की व्यवस्था कर लें। उन्होने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त कर लें ताकि रैली छूटने के उपरान्त निकलने वाली गाड़ियों को जाने मे कोई परेशानी न हो तथा सभी प्रमुख रूटों पर भी ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से लागू करना सुनिश्चित करें।
सीएम ने आजमगढ़ प्रशासन को निर्देश दिये कि पार्किंग स्थल पर पार्किंग हेतु पर्याप्त व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें । मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी आजमगढ़ को निर्देश दिये कि जिला मुख्यालय पर 2 दिन में सफाई अभियान चलाकर सभी मुहल्लों की गलियों की साफ-सफाई करायें जिससे कहीं भी गन्दगी न रहे।
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान, सांसद लालगंज नीलम सोनकर, सांसद घोसी हरिनारायण राजभर, सांसद बलिया भरत सिंह, सांसद देवरिया रविन्द्र कुशवाहा, दया शंकर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, यशवंज सिंह विधान परिषद सदस्य, धर्मेन्द्र सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर क्षेत्र, हरीद्वार दूबे पूर्व मंत्री, उपेन्द्र शुक्ला पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, जयनाथ सिंह जिलाध्यक्ष, विनोद राय क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, मंत्री उपेन्द्र तिवारी, विधायक घोसी फागू चैहान, विधायक मुहम्मदाबाद गोहना श्रीराम सोनकर, संतोष सिंह प्रदेश मंत्री, राजेश सिंह महुआरी, दरोगा सरोज, अरूण यादव, अखिलेश मिश्र, मन्जु सरोज, श्रीकृष्ण पाल, प्रेम प्रकाश राय तथा प्रमुख सचिव सूचना, पर्यटन एवं मुख्य कार्यपालक यूपीडा अवनीश अवस्थी, आयुक्त आजमगढ़ मण्डल जगतराज, पुलिस उप महानिरीक्षक विजय भूषण, जिलाधिकारी आजमगढ़ शिवाकान्त द्विवेदी, जिलाधिकारी मऊ प्रकाश बिन्दु, जिलाधिकारी बलिया सुरेश विक्रम, जिलाधिकारी गाजीपुर के0 बालाजी, जिलाधिकारी जौनपुर अरविन्द्र मलप्पा बंगारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।