बन्डा पुलिस ने 48 घंटे में किया लूट का खुलासा

बन्डा/शाहजहांपुर- बीते गत दिवस पूरनपुर मार्ग पर गांव ब्रहामिपुर के पास दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने महिला का कुंडल खींच लिया था। इसके बाद बदमाश फरार हो गए पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उनका पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं लगे।
बताते चलें थाना पुवायां के गांव रेहरिया निवासी अनिल कुमार की पत्नी उषा देवी अपने मायके बंडा क्षेत्र के गांव पोहकरपुर आयीं थी। रविवार को वह भाई जितिन मिश्रा के साथ बाइक से ससुराल वापस जा रही थी। पूरनपुर रोड के गांव ब्राहिमपुर झांझरिया के पास काली पल्सर बाइक सवार होकर आए दो बदमाशों ने एक कान का कुंडल नोच लिया। पीछे आए एक बाइक सवार ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं लगे मौके पर पहुंची बन्डा पुलिस महिला के बताए गए निशानदेही पर टीम गठित करके जांच पड़ताल शुरू कर दी थी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 4:00 बजे मुखबिर की सूचना पर रिलायंस पेट्रोल पंप पुवाया रोड बन्डा पर बन्डा पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही दोनों बदमाश भागने की फिराक में थे । उन्होंने पुलिस पर फायर किया और भागने लगे तब तक पुलिस ने उनको दबोच लिया पकड़े गए युवकों के पास एक 315 बोर तमंचा दो जिंदा कारतूस एक फायर किया हुआ कारतूस का खोखला लूटा हुआ कुंडल और ₹800 तथा काली पल्सर यूपी 27 ए जी 3641 बरामद की। पकड़े गए दोनों मुज्मिल 22 बर्ष पुत्र आजाद, व मनिंदर ऊर्फ लब्बू 30 बर्ष पुत्र कुलवीर निवासी बन्डा दोनों युवक अपराधी किस्म के हैं कई बार जेल भी जा चुके हैं।
बन्डा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 392 411 307 4/25 मुकदमा पंजीकृत दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।
बन्डा थाना अध्यक्ष तेजपाल सिंह, एस आई मंगलसिंह, एस आई सुशील बिश्नोई, एस आई रूपनरायन , सिपाही संजीव कुमार और देवेंद्र कुमार की अहम भूमिका रही।

संवाददाता ब्रजलाल कुमार बन्डा शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।