सीएचसी प्रभारी ने क्षेत्र के झोलाछाप की दुकानों पर मारे छापे, मचा हड़कंप

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। झोलाछापों की लापरवाही से लगातार हो रही मौतों के चलते बिगड़ रही स्वास्थ्य विभाग की छवि सुधारने की कवायद में शुक्रवार को कस्बा व क्षेत्र मे झोलाछाप की अवैध दुकाने खुली हुई है। कस्बे मे नामचीन डॉक्टरों के नाम पर कस्बे व देहाती इलाकों में बोर्ड लगाकर अस्पताल चल रहे हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने झोलाछाप के खिलाफ छापामार कार्रवाई की। फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला भिटौरा मे स्थित क्लीनिक संचालिका सत्यभामा शर्मा के यहां पर छापा मारा पूछताछ करते हुए रजिस्ट्रेशन दिखाने को कहा तो संचालिका रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा सकी और न ही कोई कागज दिखा सकी चिकित्सा प्रभारी संचित शर्मा ने 24 घंटे के अंदर दस्तावेज दिखाने को कहा। न दिखाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही कस्बे व गांवो छापा मारा तो झोलाछाप क्लीनिक बन्द कर भाग गये।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।