सावन का आखिरी सोमवार : शिवालयों में गूंजा ओम नमः शिवाय- ओम नमः शिवाय

लखनऊ – ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय हर हर बोले नमः शिवाय. के जयघोष के बीच शिव भक्तों ने महादेव के दर्शन किए और जलाभिषेक किया। सावन मास के चौथे सोमवार को राजधानी के शिवालयों में भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई बाद में लोगों ने दर्शन किए। राजधानी का प्रतिष्ठित डालीगंज का मनकामेश्वर मंदिर मे भोर से ही लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गई थी। कोरोना के भय के कारण लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर भोलेनाथ की आराधना की। शिव भक्तो ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच दर्शन किए।महंत देव्या गिरि ने भोर की आरत की। उसके बाद 5ः30 बजे पट दर्शन के लिए खोले गये। इस बार भी भोलेनाथ के गर्भग्रह के बाहर से ही पांच-पांच लोगों ने दर्शन किये। गर्भग्रह से दूर बने अरघे में जलाभिषेक कर भोलेनाथ से कोरोना मुक्ति की कामना की।सदर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में चौथे सोमवार को लोग मन्दिर के बाहर से ही दर्शन किये। शाम को बच्चों द्वारा भोलेनाथ का श्रंगार हुआ। राजेन्द्रनगर के महाकाल मंदिर में भोर में भस्म आरती के बाद दर्शन शुरु हुए। संयोजक अतुल मिश्रा ने बताया कि महाकाल बाबा से कोरोना संकट से मुक्ति के लिए पूजन और रुद्राभिषेक हुआ। महाकाल बाबा के दर्शन बाहर से ही कराये गये। बिना मास्क और सेनिटाइजर के मन्दिर में दर्शन नही करने दिया गया।इसके अलावा चौक के कोतवालेश्वर, कोनेश्वर मन्दिर, ठाकुरगंज के कल्याण गिरि मन्दिर, रकाबगंज के सिद्धिनाथ मन्दिर, नागेश्वर मन्दिर, लालकुआं स्थित महाकालेश्वर मन्दिर, ठाकुरगंज के मां पूर्वी देवी एवं महाकालेश्वर मन्दिर, चौपटिया के बडा शिवाला और छोटा शिवाला में भी लोग मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्शन किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।