सात साल का मासूम खेलते समय 45 फीट गहरे गड्ढे में गिरा

शीशगढ़, बरेली। कस्बे में सात साल का मासूम खेलते समय 45 फीट गहरे निर्माणाधीन टावर के गड्ढे में गिर गया। आसपास के मोहल्ले वालों की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मासूम को बाहर निकाला गया। गड्ढे में गिरने से मासूम को मामूली चोटें आई हैं। वही पिता ने इसकी तहरीर थाने में दी है। जानकारी के मुताबिक कस्बा शीशगढ़ के मोहल्ला अगवाड़ा मोती मस्जिद के पास रियाजुल रहमान पुत्र पीर जी की जगह में एक टावर का निर्माण हो रहा है। इस टावर को लगाने के लिए करीब 45 फुट गहरा बोरवेल की आकृति का गहरा गड्ढा खोदा गया है। गुरुवार की सुबह करीब साढे नौ बजे मोहल्ले के कुछ बच्चे निर्माणाधीन टावर के पास खेल रहे थे। इसी बीच 7 साल का मासूम अरम खेलते समय गड्ढे में गिर गया। अपने साथी के गड्ढे में गिरते ही बच्चे उसके घर पहुंचे और टावर के गड्ढे में अरम के गिरने की जानकारी दी। बच्चे के गड्ढे में गिरने की सूचना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बच्चे को निकालने के लिए आसपास के लोग जुट गए। एक व्यक्ति गहरे गड्ढे में मोटा रास्ता पकड़ कर नीचे उतरा। उसने गड्ढे में उतर कर टोर्च की रोशनी में बच्चे को खोजा और बच्चे को पीठ पर बांधकर बाहर निकाल लाया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को गड्ढे से निकालने में सफलता मिली। गड्ढे में गिरने से बच्चे की पीठ, चेहरे व पेट पर हल्की चोटे आई हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि लगभग एक महीने पहले मोहल्ले के लगभग दो दर्जन लोगों ने टावर लगाने का विरोध किया था और एसडीएम मीरगंज से लिखित शिकायत की थी कि मोहल्ले में टावर लगने से मोहल्ले के लोगों को खतरा है तथा निर्माण रुकवाया जाए शिकायत के बाद कुछ दिन काम रुक गया था। बाद में फिर टावर निर्माण शुरू हो गया था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।