सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर के सामाजिक कार्यकर्ता नन्दलाल मास्टर अमेरिका आमंत्रित

वाराणसी/मिर्जामुराद – प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर के रहने वाले वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नन्दलाल मास्टर को यू एस ए की संस्था आशा फॉर एजुकेशन ने विशेष अतिथि के तौर पर अमेरिका आमंत्रित किया है। आशा फॉर एजुकेशन का 28वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन अमेरिका के शिकागो शहर में 21 से 23 जून को आयोजित किया गया है जहाँ लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर विशेष अतिथि के तौर पर भारत में शिक्षा का मौलिक अधिकार और ग्रामीण शिक्षा ब्यवस्था में सुधार विषय पर विशेष रूप से ब्याख्यान देंगे।
गौरतलब हो कि बुनकर समाज में पैदा हुए मास्टर नन्दलाल आशा ट्रस्ट के सहयोग से अपनी संस्था लोक समिति के माध्यम से पिछले 25 वर्षों से बुनकर परिवार के गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे है। इन्होंने आशा फॉर एजुकेशन के सहयोग से प्रधानमंत्री जी के गोद लिये गाँव नागेपुर में आशा सामाजिक स्कूल चला रहे है। साथ ही आराजी लाईन के 50 से अधिक गाँवों में लड़कियों महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और उनके सशक्तिकरण के लिये कार्य कर रहे है। उनके 25 वर्षो के सतत प्रयास से हजारों बच्चो को बाल विवाह, बाल मजदूरी और बंधुआ मजदूरी जैसी कुरितियो से मुक्ति मीली हैं। अपनी संस्था लोक समिति द्वारा लोगों के जनसहयोग से अब तक गरीब परिवार की 1150 से अधिक जोड़ो का दहेज रहित सामूहिक विवाह करा चुके है। जिसके लिये मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें सम्मानित किया है। पर्यावरण संरक्षण में विशेष रूचि रखने वाले नन्दलाल मास्टर ने मेहदीगंज स्थित शीतल पेय कम्पनी कोका कोला कम्पनी द्वारा किये जा रहे भूजल दोहन प्रदूषण के खिलाफ लम्बे समय से आंदोलन चला रहे है।
नन्दलाल मास्टर ने बताया कि वे आशा फार एजुकेशन के सम्मेलन में शामिल होने के लिए 17 जून को नई दिल्ली से शिकागो के लिये रवाना होंगे, वे 21 से 23 जून तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसके अलावा वे अमेरिका के अटलांटा, न्यूयॉर्क, बोस्टन, ऑस्टिन, सीएटल शहर में आशा फॉर एजुकेशन और दूसरी अन्य संस्थाओं ने आमंत्रित किया है जहाँ वे भारत में शिक्षा और ग्रामीण भारत के सर्वांगीण विकास पर विशेष ब्याख्यान देंगे। जिसके लिये अमेरिका सरकार ने उन्हें 10 वर्ष तक के लिये वीजा मंजूर किया है। नन्दलाल मास्टर 12 जुलाई को भारत वापस आएंगे।
नन्दलाल मास्टर को अमेरिका का आमंत्रण और वीजा मिलने पर नागेपुर के पूर्व प्रधान मुकेश कुमार, श्यामसुन्दर मास्टर, पंचमुखी, राकेश, विनोद, सुनील, रामबचन, अमित, सरिता, अनीता, सोनी, सुरेश, महेन्द्र , प्रधानसंघ अध्यक्ष तेजनाथ पटेल, रंजू सिंह आदि समेत ग्रामवासियों ने ने खुशी जाहिर किया और उन्हें बधाईयाँ देते हुए कहा कि उन्होंने गाँव का नाम रौशन किया है।

रिपोर्ट:-राज कुमार गुप्ता वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।