सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का मिल रहा है गरीबों को लाभ – नीलम सोनकर सांसद

मार्टिनगंज /आजमगढ़- तहसील मुख्यालय पर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना के तहत 10 MB ट्रांसफार्मर के लोकार्पण एवं सौभाग्य योजना के तहत आधा दर्जन लोगों को मुफ्त विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के उपरांत नीलम सोनकर सांसद लालगंज ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है यह सरकार गरीबों के हित के लिए काम कर रही है ।
तहसील मुख्यालय पर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर 10 MB ट्रांसफार्मर के लोकार्पण एवं सौभाग्य योजना के तहत आधा दर्जन लोगों को मुफ्त विद्युत कनेक्शन देने के कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद नीलम सोनकर ने कहा कि सरकार द्वारा दर्जनों ऐसी योजनाएं संचालित की जा रही हैं जो गरीबों के लिए फलीभूत हो रही हैं उन्होंने उज्ज्वला योजना सौभाग्य योजना एवं प्रधानमंत्री आवास आयुष्मान बीमा योजना सहित अन्य योजनाएं की चर्चा करते हुए कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूर्ण विकास कर रहा है जन जन तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं जिससे जहां गरीबों का विकास हो रहा है कोई गरीबों के लिए संचालित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेना पड़ेगा इस अवसर पर सभा को जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा ठाकुर प्रसाद सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास सांसद नीलम सोनकर के नेतृत्व में हो रहा है क्षेत्र में अनेक योजनाएं संचालित हैं जो सांसद के सहयोग से ही संभव हो सका है इस अवसर पर राजेश सिंह महुवारी पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबुराम विन्द अवनीश सिंह विनीत जायसवाल अभिषेक यादव इंद्रपति सिंह एवं आशा बहुएं एवं समूह की अनेक महिलाएं उपस्थित थी ।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।