सरकारी देशी शराब के ठेके के आड़ में चला रहे थे अवैध मिलावटी शराब का गोरख धंदा

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के मुग़लसराय कोतवाली अन्तर्गत जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र से जहा सरकारी देशी शराब की दुकान में रात को करीब 1 बजे दुकान के अंदर कुछ लोग देशी शराब की असली सीसी में मिलावटी शराब डालकर पैकिंग कर रहे थे ये सिलसिला करीब पिछले कई महीनों से चल रहा था इसकी जानकारी आबकारी विभाग को भी थी लेकिन आबकारी अधिकारी यह सुन कर भी अनसुना रहते थे मुखबिरो के सूचना पे चन्दौली पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पे मुग़लसराय कोतवाल शिवानन्द मिश्रा ने अपने हमराह फोर्स के साथ रात्रि लगभग 1 बजे दुकान पे दबिश दी तो वहां कुछ लोग देशी शराब की असली सीसी में मिलावटी शराब को भर कर पैकिंग कर रहे थे लगभग 360 सीसी मिलावटी शराब तथा 423 सीसी देशी शराब ब्लू लाइम 10 पेटी में रेडिको खेतान अंकित 93 पीस खाली सीसी व वाटर थर्मस 15 लीटर का पाया गया साथ मे बार कोड वाले स्टिकर व शराब बनाने वाले उपकरण आदि बरामद हुए। पुलिस द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया जहाँ उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि साहब शराब बनाने वाले दो लोग वाराणसी के है जो शराब बनाने में एक्सपर्ट है इस सूचना पे पुलिस ने दोनो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर ली है पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गई।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।