समाज के वास्तविक शिल्पकार होते हैं शिक्षक

बिहार – जय पब्लिक स्कूल रतन माला में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र छात्राओं ने गीतो संवाद कथा एकांकी के माध्यम से इस दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला अति मत्वपूर्ण बताया प्रधानाध्यापक जयशंकर प्रसाद कहा कि समाज के अच्छे शिल्पकार होते हैं शिक्षक जीवन के हर क्षेत्र में गुरु की जरुरत होती है शिक्षक राष्ट्रनिर्माण में अहम भूमिका निभाते है उन्होंने कहा कि देश के लिए आज भी प्रासंगिक है पूर्ब राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन उनके सिद्धान्तों पर चल कर आज का समाज अपना पूर्ण निर्माण देश को दे सकता है इस अवसर पर उत्कृष्ट शिक्षा सेवा करने वाले प्रदीप राम ,रिजवान आलम,अजय कुमार मिश्रा योगेंद्र कुमार,रिजवान आलम प्रदीप कुमार राम ,खुश्बू कुमारी,आशा कुमारी आदि शिक्षको को मुख्य अतिथि डॉ अजित कुमार गुप्ता डॉ किशोरी लाल तथा पूर्व मुखिया बैद्यनाथ प्रसाद द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया आगत अथितियों भरथ हजरा ,नगीना प्रसाद,परदेसी शर्मा ,लक्ष्मी शर्मा आदि ने अपने अपने संबोधन में बिद्यालय पठन- पाठन अनुशासन शिक्षको की कर्तब्य निष्ठा की भूरी भूरी प्रसंसा करते हुए शिक्षक दिवस की अवसर पर बधाई दिया तथा हर सम्भव सहयोग करने का भरोसा दिया वर्ग पाँच की छात्रा प्रियदर्शिनी कुमारी ने गुरु की महत्ता का बखान जब हिन्दी मे दिया तब जम कर तालिया बजी सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने वाले में निकहत ,उज्ज्वल, अखिलेश,सूरज तिवारी,मोनिका, अभिरंजन, सुनील,करुण, राकेश,सोहैल,मोहित, आदि छात्रों की प्रुस्तुति शानदार रही इस शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का दुभारम्ब संस्थापक प्रधानाध्यापक अथितियों तथा प्रधानाध्यापक जय शंकर प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।