सपा को झटका: छोटी बहू अपर्णा यादव ने थामा भाजपा का हाथ

*मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव ने साइकिल छोड़ पकड़ा कमल का साथ

*बीजेपी दफ्तर में ली सदस्यता

लखनऊ- प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में चुनावी महासंग्राम जारी है। इस बीच यूपी की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल,समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने सपा का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है।अपर्णा यादव ने बीजेपी के ऑफिस पहुंचकर सदस्यता ग्रहण की। यहां उनके साथ ज्वॉइनिंग कमेटी के सदस्य दयाशंकर सिंह और स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। बता दें कि अपर्णा, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं।इस दौरान अपर्णा ने कहा,मैं प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी जी का धन्यवाद करती हूँ। अपर्णा बोली, मेरे चिंतन में राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है। मैं राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं। मै हमेंशा से बीजेपी की विचार धारा से प्रभावित रही हूँ। इनकी कार्य शैली से प्रभावित रही हूँ। उन्होने कहा पीएम मोदी और सीएम योगी मेरे आदर्श है।इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद चुनाव लड़ने का एलान किया है। बता दे कि अखिलेश यादव अभी आजमगढ़ से सांसद हैं। लेकिन इस बार वह विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहें है। लेकिन अखिलेश यादव किस सीट से उम्मीदवार होंगे यह अभी साफ नहीं है। और बताया जा रहा है कि वह किस सीट से चुनाव लडेंगे इस बात की घोषणा वह इसी हफ्ते करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।