सड़क पुल निर्माण को लेकर बरेली मे कई जगह चुनाव का बहिष्कार, अड़े ग्रामीण, नही डालेंगे वोट

बरेली। बरेली की सीटों पर तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। जिसको लेकर चुनाव आयोग के साथ ही पुलिस-प्रशासन भी मुस्तैद होकर ड्यूटी निभा रहा है। मंगलवार की सुबह सात बजे से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचना शुरू हो गए। लेकिन इस बीच कई जगहों से चुनाव के बहिष्कार की खबरें सामने आई है। इसके चलते सीबीगंज थाना क्षेत्र मे नदोसी वार्ड संख्या 37 के गोकुलपुर गांव में रोड न बनने से नाराज गांव वालों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के समझाने के बाद करीब साढ़े नौ बजे से मतदान शुरू हो सका। नवाबगंज के भदपुरा ब्लॉक में बैबाही और पहना पहनिया गांव के मतदाताओं ने भी देवहा नदी पर पुल और सड़क का निर्माण नहीं होने की वजह से चुनाव का बहिष्कार कर दिया, जिसके चलते मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जबकि अधिकारी ग्रामीणों को मनाने की कोशिश में जुटे रहे। ग्रामीण वोट डालने को तैयार नहीं हो रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि वह लंबे समय से आवाजाही के लिए पुल और सड़क की मांग कर रहे हैं। लेकिन जनप्रतिनिधि सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते है। लेकिन निर्माण आज तक नही हो सका। जिससे ग्रामीणों को परेशानी होती है। भोजीपुरा क्षेत्र के गांव नौगवां घाटमपुर मे विधायक, सांसद और प्रधान पर सड़क नही बनवाने का आरोप लगाकर नौगवां घाटमपुर पंचायत के मजरा मे पोलिंग बूथ पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। एक बजे तक एक भी वोट नही पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सड़क निर्माण को लेकर आश्वासन मिलता रहा। लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नही कराया गया है। प्रधान व पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर ग्रामीण मान गए। प्रधान अशोक यादव के रोड निर्माण कराने के आश्वासन पर करीब छह घंटे के बाद मतदान दोबारा शुरू हो सका और एक बजे के बाद वोट डालना शुरू कर दिया। मीरगंज के गांव खमरिया सानी में पुल निर्माण और श्मशान भूमि के रास्ते को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। मतदान के बहिष्कार को लेकर पोलिंग बूथ पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं, रास्ते खराब होने के कारण बिशारतगंज थाना क्षेत्र के डकोरा गांव में भी जन समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। थाना क्षेत्र के नैनपुर गांव में भी खराब रास्ते को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। ग्राम पंचायत घाटगांव पहाड़पुर के मजरा गौंटिया रहमतनगर के मतदाता रास्ता ठीक न होने से नाराज होकर मतदान नहीं कर रहे हैं तो वहीं गौंटिया न्याज नगर के मतदाता इसलिए नाराज हैं कि उनके गांव से मतदान केंद्र हटा दिया गया। ग्राम प्रधान रियाजुद्दीन ने बताया कि बीते वर्षों में गौंटिया न्याजनगर में पोलिंग बूथ प्राथमिक विद्यालय पर बनता था लेकिन इस बार इसे हटाकर गौंटिया रहमतनगर में बना दिया गया जिससे गांव वाले नाराज हो गए। कुछ लोग सुबह मतदान करने तो आए, वहीं आठ से 10 वोट ही पड़े। लेकिन अब लोगों का कहना है कि हमारा मतदान केंद्र यहां से क्यों हटाया गया। वहीं अधिकारियों ने ग्रामीणों को बहुत समझाया, इसके बाद ग्रामीणों ने वोट डालना शुरू किया। मझगवां ब्लॉक के गांव रम्पूरा खुर्द के ग्रामीणों ने गांव से निकलने वाली नहर का पक्का निर्माण न होने से नाराज होकर चुनाव का वहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है। उक्त नहर के पक्के निर्माण को लेकर कई बार मांग की गई, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नही दिया। सूचना पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर नहर का पक्का निर्माण कराने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने करीब साढ़े 11 बजे मतदान शुरू किया।आंवला लोकसभा क्षेत्र में क्यारा ब्लॉक के जगतपुर गांव में भी ग्राम प्रधान से नाराज लोगों के मतदान का बहिष्कार करने की सूचना मिली है। इसके अलावा भोजीपुरा में नौगमा गांव के लोगों ने भी चुनाव का बहिष्कार किया है, जिसके चलते सुबह से अभी तक गिनती के कुछ वोट ही पड़ सके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में विकास कार्य नहीं हुआ है और गलियां कीचड़ से भरी पड़ी हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।