काश सिसोदिया यहां होते, तो..’ मालीवाल का छलका दर्द, 13 मई की घटना पर याद आया निर्भया कांड

दिल्ली- आप नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आप पर उसके साथ मारपीट करने के आरोपी बिभव कुमार को बचाने का आरोप लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम हाउस के सीसीटीवी फुटेज भी गायब कर दिए हैं। मालीवाल ने मनीष सिसोदिया के साथ निर्भया कांड को भी याद किया। रविवार को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं एक ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने सीसीटीवी फुटेज गायब किए और फोन फॉर्मेट किया है। काश इतना जोर मनीष सिसोदिया के लिए लगाया होता। वो यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता। मालीवाल ने कहा कि अगर आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, जो दिल्ली एक्साइज पुलिस मामले में जेल में हैं, यहां होते तो “शायद मेरे लिए चीजें इतनी बुरी नहीं होतीं। मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को जब वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं तो उनके सहयोगी बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की। आम आदमी पार्टी ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया है और दावा किया है कि मालीवाल केजरीवाल को फर्जी मामले में फंसाने के लिए भाजपा के इशारे पर काम कर रही हैं। आपको बता दें कि पुलिस ने स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहायक सचिव बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाए थे कि उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर सीएम के सहयोगी बिभव कुमार ने मारपीट और बदसलूकी की थी। इस मामले पर शुक्रवार को पुलिस ने स्वाति मालीवाल के मजिस्ट्रेट के समाने कलमबंद बयान दर्ज कराए। स्वाति मालीवाल ने एफआईआर में बिभव कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कथित हमले और बदसलूकी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। इस मामले में दर्ज एफआईआर में मालीवाल ने कहा, मैं ड्राइंग रूम में बैठी थी। तभी सीएम के पीएस बिभव कुमार घुस आए। उन्होंने बिना किसी उकसावे के मुझ पर चिल्लाना शुरू कर दिया और मुझे गाली देने लगे। मैं अचानक हुए इस दुर्व्यवहार से आश्चर्यचकित रह गई। मैंने उनसे कहा कि वह मुझसे इस तरह की बात नहीं करें और सीएम को बुलाएं। मुझे गाली देते उन्होंने कहा कि तुम कौन होती हो मेरी बात नहीं मानने वाली? कैसे नहीं मानेगी? तुम्हारी औकात क्या है कि हमें न कहें। समझती क्या है खुद को नीच औरत। तुझे तो हम सबक सिखाएंगे। ये कहते हुए वह मेरे सामने आकर खड़ा हो गए और मुझसे मारपीट करने लगे। मैं बार-बार रुकने की गुहार लगाती रही। फिर भी वह पीटते रहे। मैंने उनसे कहा, मुझे पीरियड्स हो रहे हैं, मुझे छोड़ दें। मालीवाल ने कहा, मैं किसी तरह से उनके चंगुल से बच सकी। फिर मैं ड्राइंग रूम में आकर सोफे पर बैठ गई और अपने चश्मे को खोजा जो पिटाई के दौरान जमीन पर गिर गया था। मैं अचानक हुए हमले से बुरी तरह सदमे में थी। मैंने 112 नंबर पर फोन कर अपने खिलाफ हुए अपराध की सूचना दी। बिभव ने मुझे धमकाया और कहा, कर ले जो करना है। तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। तेरी हड्डी पसली तुड़वा देंगे और ऐसी जगह गाड़ेंगे, किसी को पता भी नहीं चलेगा। जब उसे पता चला कि मैंने 112 नंबर पर कॉल किया है तो वह बाहर गया और सीएम कैंप ऑफिस के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ वापस आया। बिभव के कहने पर सुरक्षाकर्मियों ने मुझे जाने के लिए कहा। मैं उनसे कहती रही कि मुझे बेरहमी से पीटा गया है। उन्हें पीसीआर पुलिस के आने तक इंतजार करना चाहिए। हालांकि, उन्होंने मुझे परिसर से बाहर जाने के लिए कहा। मुझे सीएम आवास के बाहर ले जाया गया और मैं उनके घर के बाहर फर्श पर कुछ देर बैठी रही, क्योंकि मैं बहुत दर्द में थी। इसके बाद 112 नंबर पर फोन किया और पुलिस को सूचना दी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। शनिवार को दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास से बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बिभव को सीएम आवास से हिरासत में लिया गया था। वहीं, तीस हजारी कोर्ट ने विभव की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा, गिरफ्तारी के बाद यह याचिका निरर्थक हो गई है। स्वाति की शिकायत के बाद से पुलिस बिभव की तलाश कर रही थी। अधिकारियों ने बताया, बिभव के सीएम आवास में होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोपहर में उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ के लिए सिविल लाइंस थाने ले जाया गया, जहां औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले, बिभव ने शुक्रवार देर रात को दिल्ली पुलिस को ईमेल कर जांच में सहयोग की बात कही थी। बता दें बिभव कुमार को अदालत ने पांच दिनों की रिमांड पर भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।