शहर व कस्वे खुल रही सभी दुकाने, रोस्टर हुआ धड़ाम

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कोरोना काल में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन का लागू किया गया रोस्टर पूरी तरह से धड़ाम हो गया है। बटलर प्लाजा समेत शहर व कस्वे भर के ज्यादातर मार्केट में सभी व्यापारी अपनी अपनी दुकानें खोल रहे हैं। बात करें, गली मोहल्लों की दुकानों की तो यहां अब तक दुकानदारों ने एक दिन भी रोस्टर का पालन ही नहीं किया है। कोरोना को लेकर शुरू रात में ही पुलिस ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया। इसके बाद जैसे-जैसे सरकार की ओर से लॉकडाउन में छूट मिली वैसे-वैसे पुलिस की सख्ती में नरमी आ गई। शासन से मिली गाइडलाइन के बाद भी जिला प्रशासन ने अपने स्तर से रोस्टर जारी किया। जिसमें बाजारों में सिर्फ एक तरफ की ही दुकानें खोलने का निर्देश दिया गया लेकिन जिला प्रशासन के इस रोस्टर को बाजारों में नहीं माना जा रहा है इसकी सबसे ज्यादा अनदेखी बटलर प्लाजा में की जा रही है बटलर में दोनों तरफ की दुकानें खुल रही हैं यही नहीं यहां सामाजिक दूरी और मास्क लगाने का भी पालन नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में भी दोनों तरफ की ज्यादातर दुकानें खुल रही है और गली मोहल्ले में भी एक भी दिन रोस्टर का पालन नहीं किया गया। इसके अलावा को कुतुबखाना बाजार में दिशा के विपरीत दुकाने रोजाना खोली जा रही हैं। दुकानदारों की हालत यह है कि वह अब आने वाले ग्राहकों को सैनिटाइज भी नहीं कर रहे हैं। शुरूरात में पुलिस ने कई दुकानदारों के चालान किए थे। जिसको लेकर दुकानदार दुकानों पर फिजिकल दूरी और सैनिटाइज कराया जा रहा था लेकिन पुलिस, नगर निगम और एफएसडीए की टीम भी लापरवाही बरतने वालों पर सख्ती कर रही थी लेकिन मौजूदा हालात में अब कोरोना संक्रमण में लापरवाही बरती जा रही है। यही वजह है कि लगातार कोराना संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।