शहर में राम रथ का जगह-जगह हुआ स्वागत, सहयोग का लिया संकल्प

बरेली। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की संग्रह अभियान के तहत पांचवें दिन बुधवार को राम रथ राजेंद्रनगर पहुंचा। महानगर निधि प्रमुख विवेक अग्रवाल ने आरती कर रथ का स्वागत किया। राम रथ में विराजमान श्री राम मंदिर के भव्य स्वरूप के क्षेत्रवासियों ने दर्शन किए। साथ ही सहयोग का संकल्प लिया। रथ का मुख्य उद्देशय 15 जनवरी को हर एक घर से राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रहित करना है। बूंदाबांदी के बावजूद राम का रथ राजेंद्रनगर, जनकपुरी, इंदिरानगर, गांधीनगर, जवाहरनगर, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, गुलमोहर पार्क, टीवरीनाथ मंदिर, बीडीए कॉलोनी और कृष्ण लीला कंपलेक्स पहुंचा। हर जगह फूलों से श्री राम मंदिर के स्वरूप तथा मंदिर के साथ चलने वाले लोगों का जोरदार स्वागत किया गया। जय श्री राम के जयकारे के साथ संगत आगे बढ़ रही थी। रथ यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष पवन अरोड़ा, विभाग संगठन मंत्री रामाशंकर, डॉ शरद अग्रवाल, डॉ रुचि अग्रवाल, विधायक डॉ अरुण कुमार, गिरीश सेठ, विभाग अभियान प्रमुख अनुराग अग्रवाल, डॉ विनय खंडेलवाल, डॉ पवन अग्रवाल, विक्रम अग्रवाल, मोहित बग्गा, सतीश कातिब, राजीव साहनी, गुलशन आनंद, रितेश मोहन अग्रवाल, धर्मेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, मोहित अरोड़ा, विकास शर्मा, रचना सक्सेना आदि शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।