शहर के मुख्य चौराहों पर निकलकर जिलाधिकारी ने किया शहर की जनता को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक

मुज़फ्फरनगर – मु0 नगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने ऐ डी एम अमित सिंह एंव नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारीयों ने एक साथ मिलकर शहर के मुख्य चौराहो का भरमन किया जहां सभी अधिकारीयों ने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा की कोरोना वायरस से जितना हो सके उतना बचें।

हर एक घण्टे में अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं एंव हर दूसरे व्यक्ति से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाएं रखें।जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया की कल यानि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू रहेगा जिसमे हम अभी से ही प्रयास कर रहे हैं की लोग अपने घरों में रहे इसी के साथ हम लोग सुबह सवेरे भी शहर की जनता से अपने घरों में रहने की अपील करेंगें।

उन्होंने बताया की कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतेजामात कर रखे हैं शहर में जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर कई जगहों और कालोनियों में फोंगिंग अभियान भी चलाया जा रहा है ।
रिपोर्ट भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।