विश्व हिंदू परिषद ने 100 गरीब परिवारों को दी दैनिक किट

*जहां कम वहां हम सिद्धांत पर अमल करते हुए घर घर जाकर चयनित किए गरीब परिवार
सम्भल – विश्व हिंदू परिषद ने समाज के सहयोग से 100 अन्नपूर्णा दुर्गा किट तैयार करके नगर में असहाय परिवारों को भेंट की। प्रत्येक अन्नपूर्णा दुर्गा किट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, आधा किलो घी ,5 किलो आलू, 2 किलो चीनी, साबुन, सर्फ, चाय आदि दैनिक उपयोग की वस्तुओं को रखकर किट तैयार की गई किट के साथ ₹100 नकद देकर सम्मान सहित गरीब परिवारों को जाकर भेंट किया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि नगर के समाजसेवियों की सहायता से सौ अन्नपूर्णा दुर्गा किट तैयार करके निर्धन परिवारों को भेंट की गई हैं। नगर में ही बजरंग दल के द्वारा प्रतिदिन 200 पैकेट भोजन के तैयार करके निर्धन परिवारों में पहुंचाया जा रहा है। उधर हयातनगर में प्रतिदिन 200 परिवारों को भोजन के पैकेट तैयार करके सुबह और शाम घर-घर पहुंचाया जा रहा है। इस प्रकार *जहां कम वहां हम* के सिद्धांत पर अमल करते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी के सभी कार्यकर्ता तन मन धन से लगे हुए हैं। दुर्गा कॉलोनी में शशि शंकर लाठे, सुधीर कुमार पाठक, अजय गुप्ता सर्राफ, अरुण कुमार अग्रवाल, सुभाष चंद्र मोगिया, ने अन्नपूर्णा किट तैयार करके पूर्व में चयनित किए गए परिवारों में जाकर सम्मान सहित किट प्रदान की। विश्व हिंदू परिषद के नगर सह मंत्री सुधीर पाठक ने बताया कि नगर संभल एवं संभल ग्रामीण क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के सभी सदस्य अनवरत रूप से समाज की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने वाले समाज के योद्धाओं को नमन किया और उनके कार्यों का अभिनंदन करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित की।

-सम्भल अंतिम विकल्प से सय्यद दानिश की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।