विश्व पर्यावरण दिवस पर ली पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ

बरेली। जिला स्वास्थ्य समिति एवं फैमिली हेल्थ इंडिया के सयुंक्त तत्वावधान मे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समुदाय को पर्यावरण को स्वच्छ करने के लिये जागरुक किया गया। इस अवसर पर भुता, फरीदपुर, मीरगंज, भमोरा, फतेहगंज, रामनगर, नवाबगंज आदि ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य समुदाय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है। लोगों को पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, ग्रीन हाउस के प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग, आदि ज्वलंत मुद्दों और इनसे होने वाली विभिन्न बीमारियों और समस्याओ के प्रति जागरूक किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान फैमिली हेल्थ इंडिया के कार्यकर्ताओं एवं यूथ वॉलंटियर समूह ने संकल्प लिया कि पर्यावरण संरक्षण करना हम सभी गांव के नागरिकों का कर्तव्य है ताकि आगे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा मिल सके और वह निरोगी रह सकें। इस अवसर पर जिला समन्वयक दुर्गेश अग्रवाल, ग्राम प्रधान, आशा कार्यकर्ता, यूथ वॉलंटियर एवं अन्य ग्रामीणवासी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।